दुकान के अंदर रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान, दिन रात होगा मुनाफा

वास्तु शास्त्र में हर एक जगह के लिए बहुत सारे वास्तु नियमों के बारे में बताया गया है। यदि आप कोई दुकान चला रहे हैं और आपको उसमे तरक्की नहीं मिल रही है तो आप वास्तु के इन नियमों का पालना कर सकते हैं। आइए जानें दुकान के लिए वास्तु टिप्स।

01 / 06
Share

Untitled design (3)

02 / 06
Share

वास्तु शास्त्र घर से लेकर, दुकान, शॉरूम आदि के लिए उपाय बताए गए हैं। इन वास्तु के नियमों का पालन करके दुकान की बरकत कर सकते हैं। यदि आप वास्तु के नियमों का ध्यान रखते हैं तो आपको दिन रात मुनाफा हो सकता है। आइए जानें दुकान के लिए किन वास्तु नियमों का ध्यान रखना चाहिए।

03 / 06
Share

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप एक व्यापारी हैं और दुकान चलाते हैं तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि दुकान के आगे का हिस्सा बड़ा और पीछे का हिस्सा छोटा होना चाहिए। वास्तु के अनुसार ये बहुत ही शुभ माना जाता है।

04 / 06
Share

​कैश काउंटर​

अपना कैश काउंटर ऐसे रखें जो उत्तर दिशा की ओर खुले। इस दिशा में कैश काउंटर खुलने से व्यापार में मनचाहा मुनाफा होता है।

05 / 06
Share

​ व्यावसायिक दुकानों​

वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यावसायिक दुकानों के लिए प्रवेश द्वार पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में होना शुभ माना जाता है। इस दिशा में प्रवेश द्वारा होने से दुकान में अधिक ग्राहक आते हैं बिक्री अच्छी होती है।

06 / 06
Share

​दुकान मालिक​

वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान मालिक को हमेशा पूर्व दिशा की तरफ बैठना चाहिए । सामान देते समय उसका मुंह उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए। ऐसा करने से दुकान में बरकत होती है।