किन्नरों से जुड़े ये उपाय आपको कर देंगे मालामाल, बनेंगे बिगड़े काम

Kinnar Ke Upay: शादी-ब्याह हो या बच्चे के जन्म का उत्सव इन शुभ अवसरों पर आप किन्नरों (Eunuch) को नाचते-गाते और नेग मांगते देख सकते हैं। किन्नरों (Kinnar) को लेकर ऐसी मान्यता है कि इनके आशीर्वाद में बहुत ताकत होती है। तो ऐसे में जानिए किन ज्योतिषीय उपायों को करके आप इनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

01 / 05
Share

किन्नरों से जुड़ा महाउपाय

यदि कुंडली में बुध कमजोर हैं। तो बुधवार के दिन किसी किन्नर को श्रृंगार का सामान और कुछ दक्षिणा दान करें। श्रृंगार के चीजों में हरे रंग की चूड़ियां और हरे कपड़े जरूर रखें। ऐसा करने से करियर में आ रही बाधाएं खत्म हो जाएंगी।

02 / 05
Share

किन्नरों से आशीर्वाद में मांग लें एक सिक्का

अगर पैसों की परेशानी चल रही है तो किन्नर को धन, भोजन देकर प्रसन्न करें और उनसे आशीर्वाद के रूप में एक सिक्का प्राप्त कर लें। फिर इस सिक्के को धन रखने वाले स्थान या फिर अपने पर्स में रख लें। इससे आपको धन लाभ होगा।

03 / 05
Share

किन्नरों को इन चीजों का न करें दान

किन्नरों को कभी भी पहने हुए वस्त्र, प्लास्टिक या धातु के बर्तन, झाड़ू और तेल का दान नहीं करना चाहिए। इससे लाभ की जगह नुकसान हो सकता है।

04 / 05
Share

किन्नरों का न करें अपमान

किन्नरों का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए। क्योंकि उनकी बद्दुआ काफी जल्दी लगती है।

05 / 05
Share

सपने में किन्नर दिखना शुभ

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में किन्नर दिखना शुभ होता है। ये सपना भविष्य में बड़ी सफलता मिलने का संकेत देता है।