Kitchen Vastu Tips: ऐसी होनी चाहिए घर की किचन, हमेशा बनी रहेगी बरकत

Kitchen Vastu Tips: वास्तु अनुसार अगर किचन का वास्तु ठीक नहीं है तो इसका बुरा असर घर-परिवार के सदस्यों की सेहत से लेकर आर्थिक लाइफ तक पर पड़ता है। ऐसे में किचन में वास्तु दोष बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। यहां आप जानेंगे घर की किचन से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स।

01 / 07
Share

Kitchen Vastu Tips: ऐसी होनी चाहिए घर की किचन, हमेशा बनी रहेगी बरकत

02 / 07
Share

किस दिशा में होनी चाहिए किचन

किचन घर की दक्षिण पूर्व दिशा की तरफ होनी चाहिए। इससे घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी।

03 / 07
Share

कहां होना चाहिए गैस-चूल्हा

किचन में चूल्हा हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए। वहीं खाना बनाते समय व्यक्ति का मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए। इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

04 / 07
Share

कहां होनी चाहिए ​स्लैब और अलमारी

रसोई का सामान रखने के लिए स्लैब, अलमारी आदि को दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए।

05 / 07
Share

कहां रखें ​बर्तन स्टैंड

बर्तन स्टैंड या कोई अन्य भारी वस्तुएं किचन में दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें। इसके अलावा पूर्व और उत्तर दिशा में सिर्फ हल्का सामान रखें।

06 / 07
Share

कहां रखें बिजली के उपकरण

बिजली के उपकरण जैसे माइक्रोवेव, मिक्सी, टोस्टर मशीन आदि को दक्षिण पूर्व कोने में रखें।

07 / 07
Share

कहां होनी चाहिए वॉश बेसिन

किचन में वॉश बेसिन और पानी से जुड़ी चीजें ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व की ओर होनी चाहिए।