Kitchen Vastu Tips: ऐसी होनी चाहिए घर की किचन, हमेशा बनी रहेगी बरकत
Kitchen Vastu Tips: वास्तु अनुसार अगर किचन का वास्तु ठीक नहीं है तो इसका बुरा असर घर-परिवार के सदस्यों की सेहत से लेकर आर्थिक लाइफ तक पर पड़ता है। ऐसे में किचन में वास्तु दोष बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। यहां आप जानेंगे घर की किचन से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स।
Kitchen Vastu Tips: ऐसी होनी चाहिए घर की किचन, हमेशा बनी रहेगी बरकत
किस दिशा में होनी चाहिए किचन
किचन घर की दक्षिण पूर्व दिशा की तरफ होनी चाहिए। इससे घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी।
कहां होना चाहिए गैस-चूल्हा
किचन में चूल्हा हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए। वहीं खाना बनाते समय व्यक्ति का मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए। इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
कहां होनी चाहिए स्लैब और अलमारी
रसोई का सामान रखने के लिए स्लैब, अलमारी आदि को दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए।
कहां रखें बर्तन स्टैंड
बर्तन स्टैंड या कोई अन्य भारी वस्तुएं किचन में दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें। इसके अलावा पूर्व और उत्तर दिशा में सिर्फ हल्का सामान रखें।
कहां रखें बिजली के उपकरण
बिजली के उपकरण जैसे माइक्रोवेव, मिक्सी, टोस्टर मशीन आदि को दक्षिण पूर्व कोने में रखें।
कहां होनी चाहिए वॉश बेसिन
किचन में वॉश बेसिन और पानी से जुड़ी चीजें ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व की ओर होनी चाहिए।
IIT नहीं पंजाब के इस कॉलेज में तगड़ा प्लेसमेंट, Google में मिली जॉब
सिर्फ 30 रुपये है कीमत, आ जाएगा मारक मजा, चटपटी चाट खाने घूम आओ गाजियाबाद
इतना सस्ता सूट पहन बालाजी मंदिर पहुंची थी प्रियंका चोपड़ा, सिर पर ओढ़ा दुपट्टा तो ऐसी डिजाइनर सलवार में लिया नई शुरुआत का आशीर्वाद
राम मंदिर की स्थापना कब हुई थी और कब किया गया था मंदिर का उद्घाटन
Vivian Dsena की सक्सेस पार्टी में लगा BB 18 स्टार्स का मेला, करण वीर मेहरा और शिल्पा को नहीं दिया न्योता!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited