कुंभ राशि में चांदी के पाये से चलेंगे शनि देव, शुरू होगा गोल्डन पीरियड, खूब कमाएंगे पैसा!

Kumbh Rashi Shani Chandi Ka Paya 2025: 29 मार्च से कुंभ राशि वालों का अच्छा समय शुरू होने जा रहा है क्योंकि शनि इस राशि में चांदी के पाये से चलेंगे।

कुंभ राशि में चांदी के पाये से चलेंगे शनि देव
01 / 07

कुंभ राशि में चांदी के पाये से चलेंगे शनि देव

29 मार्च को शनि देव मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। मीन राशि में शनि के प्रवेश करते ही कुंभ राशि वालों की किस्मत चमक उठेगी। बता दें शनि महाराज कुंभ के अलावा वृश्चिक और कर्क राशि में भी चांदी के पाये से चलेंगे। जिससे इन राशि वालों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा। जानिए इससे कुंभ वालों को क्या लाभ मिलेगा।

शनि साढ़े साती का आखिरी चरण
02 / 07

शनि साढ़े साती का आखिरी चरण

कुंभ राशि पर पिछले पांच साल से शनि साढ़े साती चल रही है और 29 मार्च से आप पर साढ़ेसाती का आखिरी चरण शुरू होने जा रहा है। ये चरण आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा।

शनि कुंभ वालों को दिलाएंगे सफलता
03 / 07

शनि कुंभ वालों को दिलाएंगे सफलता

शनि साढ़े साती के आखिरी चरण में कुंभ जातकों को सबकुछ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। आपकी किस्मत बदल जाएगी। आपको लंबे समय से अटके हुए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

शुरू होगा गोल्डन पीरियड
04 / 07

शुरू होगा गोल्डन पीरियड

शनि के राशि परिवर्तन करते ही आपका गोल्डन पीरियड शुरू हो जाएगा। जिससे आपको अचानक से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

अगले ढाई साल रहेंगे शानदार
05 / 07

अगले ढाई साल रहेंगे शानदार

कुंभ राशि वालों के लिए अगले ढाई साल बहुत शानदार रहने वाले हैं। इस दौरान आपका हर सपना पूरा होगा।

शनि दिलाएंगे प्रमोशन
06 / 07

शनि दिलाएंगे प्रमोशन

शनि का चांदी का पाया आपको नौकरी में प्रमोशन दिलाएगा। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप मालामाल हो जायेंगे।

सभी दुख होंगे दूर
07 / 07

सभी दुख होंगे दूर

शनि के चांदी के पाये में चलने से कुंभ वालों के सभी दुख दूर हो जायेंगे। आपका समय बदल जायेगा। शत्रु भी परास्त होंगे। (Photo Source- pinterest.com)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited