बाधाओं से मुक्ति के लिए करें लौंग के उपाय, जानें लाल किताब के 6 चमत्कारिक टोटके

Lal Kitab Ke Upay, Laung Ke Totke: लौंग का प्रयोग तंत्र-मंत्र और पूजा के लिए भी किया जाता है। लाल किताब में परेशानियों से मुक्ति के साथ ही कार्य सिद्धी के लिए लौंग के विभिन्न प्रयोग बताए गए हैं। लौंग चमत्मकारिक शक्तियों से भरा होता है। तंत्र साधाना करने वाले भी लौंग का प्रयोग बहुतायत से करते हैं, वहीं देवी पूजा में भी लौंग का प्रयोग होता है।

ताकतवर है लौंग
01 / 07

ताकतवर है लौंग

लाल किताब में लौंग को बहुत ताकतवार माना गया है। बिगड़े कामों और मनोकामना की पूर्ति के लिए लौंग के विविध प्रयोग किए जाते हैं।

शत्रु के नाश के लिए
02 / 07

शत्रु के नाश के लिए

हर मंगलवार और शनिवार को कम से कम सात बार बजरंग बाण का पाठ करें तथा हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाएं। इसके बाद हनुमान जी के सक्षक्ष पांच लौंग कर्पूर को साथ में जलाएं। फिर भस्म से तिलक करके बाहर निकलें। शत्रु आपके आगे घुटने टेक देंगे।

रुके कार्य को पूरा करने के लिए
03 / 07

रुके कार्य को पूरा करने के लिए

यदि आपका कोई कार्य रुका हुआ है तो आप दाई सूंड़ वाले गणपति जी को घर लाएं और उनके समक्ष लौंग और सुपारी रखें और जब भी आप काम पर जाएं उसमें से एक सुपारी और एक लौंग अपने साथ ले जाएं। लौंग और सुपारी उठाते समय गणपति जी के समक्ष यह शब्द कहें, जय गणेश काटो कलेश।

बाधाओं से मुक्ति
04 / 07

बाधाओं से मुक्ति

यदि आपके हर काम में बार-बार बाधा आती हो तो सुबह स्नान कर पूजा करें और भगवान की आरती करते समय दीप में दो लौंग डाल दें। इसके बाद जैसे-जैसे लौंग जलता रहेगा आपकी बाधाएं भी दूर होती रहेंगी।

काम बनाने के लिए
05 / 07

काम बनाने के लिए

नींबू में चार लौंग को गाड़ दें और इसके बाद 21 बार “ॐ श्री हनुमते नम:” मंत्र का जाप करें और लौंग गड़े हुए नींबू को जहां भी जाएं अपने साथ ले जाएं। इससे आपके बिगड़े हुए काम भी बनेंगे और सफलता भी मिलेगी।

बंधन से मुक्ति के लिए
06 / 07

बंधन से मुक्ति के लिए

आपको कपूर के साथ फूल वाली लौंग को जलाना होगा। जब ये जल जाए तो इस राख को आप पानी से पीए जाएं। आपकी मजबूरी और बंधन दूर हो जाएंगे।

आर्थिक संकट दूर करे
07 / 07

आर्थिक संकट दूर करे

यदि आपके घर में आर्थिक संकट बना रहे तो आप सरसों के तेल के दीपक में लौंग डाल कर हनुमान जी के समक्ष मंगलवार और शनिवार को जलाएं। इससे आपके धन सकंट दूर होंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited