Lal Kitab Upay, Totke: 24 घंटे में असर दिखाते हैं लाल किताब के ये टोटके, रातों रात बदल जाएगी किस्मत
Lal Kitab Ke Upay, Totke For Money, business, Success, Job: लाल किताब के टोटके व उपाय से आप सब वाकिफ होंगे। यह एक ज्योतिषीय ग्रंथ है, जिसका उल्लेख पुराणो में भी किया गया है। कहा जाता है कि, यह ज्योतिषीय विद्या लंकापति रावण और सूर्यदेव के सारथी अरुणदेव के पास थी। इसमें कुछ ऐसे उपायाों का वर्णन किया गया है, रविवार को इसे कर आप रातोंरात अपनी किस्मत बदल सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ खास उपाय लेकर आए हैं, जिसे कर आप 24 घंटे में अपनी किस्मत बदल सकते हैं।
Lal Kitab Ke Upay For Business: व्यापार में होगा मुनाफा
यदि आपको लगातार व्यापार में घाटे का सामना करना पड़ रहा है, रविवार के दिन गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं। ऐसा करने से आपका दुर्भाग्य दूर होगा।
Lal Kitab Ke Upay For Money: आर्थिक तंगी होगी दूर
वहीं यदि आपको व आपके परिवार को लगातार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है व नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है, तो शनिवार के दिन कांसे की कटोरी में सरसो का तेल डालकर उसमें अपनी परछाई देखें।
Lal Kitab Ke Upay: परिवार में रहेगा मेल मिलाप
अगर आपके परिवार के सदस्यों में आपसी मनमुटाव चल रहा है, तो इसे दूर करने के लिए रोजाना बालकरनी में चिड़ियों को दाना पान खिलाएं। इससे परिवार के सदस्यों में मे मिलाप बना रहेगा।
Lal Kitab Ke Upay Marries Life: शादी विवाह में आ रही है अड़चन
वहीं यदि आपके शादी विवाह में लगातार अड़चन आ रही है, तो घर से निकलते वक्त तांबे के लोटे में शक्कर मिलाकर रख दें और घर से बाहर जाते वक्त इसे पीकर जाएं।
Lal Kitab Ke Totke: शनियंत्र रखना या पहनना ना भूलें
लाल किताब के अनुसार व्यक्ति को हमेशा अपने पास शनियंत्र रखना चाहिए। यह आपके ऊपर आने वाली हर विपदा का नाश करता है। साथ ही सफलता के द्वार खोलता है।
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहीम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
घर में किन-किन जगहों पर रखी जा सकती हैं हनुमान जी की मूर्तियां, जानिए वास्तु के अनुसार रखने का तरीका
बेबी दुआ को साथ लेकर घूमने निकले रणवीर-दीपिका, ढीली-ढाली शर्ट में दीपू ने छिपाया बढ़ा वजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited