बच्चों को बनाना है पढ़ाई में तेज तो आजमाएं लाल किताब के ये टोटके, जल्दी ही दिखेगा असर

Lal Kitab Ke Upay for Students: बच्चों का मन पढ़ाई में अच्छे से लगे, इसके लिए लाल किताब के कुछ टोटके आजमाए जा सकते हैं। मान्यता है कि ये उपाय करने बच्चे एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करते हैं और उनको जल्दी याद भी होता है। तो आप भी जानें कि लाल किताब के वो कौन से टोटके हैं जो आपके बच्चों को पढ़ाई में बेहतर होने में मदद कर सकते हैं।

01 / 05
Share

लाल किताब के टोटके

जीवन की समस्याओं के लिए लाल किताब के कुछ टोटके बताए गए हैं। इनमें बच्चों को पढ़ाई में बेहतर कैसे बनाया जाए - इसके बारे में भी बताया गया है। अगर आपके बच्चे पढ़ने से जी चुराते हैं तो आप इनको आजमा सकते हैं।

02 / 05
Share

बच्चों को प्रेरित करें

ये टोटके लाल किताब से आधारित हैं और हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन आम जन की मान्यताओं में लाल किताब के टोटके कारगर माने जाते हैं।

03 / 05
Share

पूर्व दिशा की ओर

जब भी बच्चा पढ़ाई करे तो कोशिश करें कि उसका मुंह पूर्व दिशा की ओर हो। उसके स्टडी टेबल को भी ऐसे ही रखें कि वह हमेशा पढ़ाई सूरज निकलने वाली दिशा में बैठकर ही करे।

04 / 05
Share

गायत्री मंत्र का जाप

बच्चे को नियमित गायत्री मंत्र का जाप करने की आदत डालें। ऐसा करने से मेमोरी अच्छी होती है।

05 / 05
Share

हरे रंग का पर्दा

अगर बच्चे का मन पढ़ने में नहीं लगता है तो उसके कमरे में हरे रंग का पर्दा लगाएं। इससे उसका एकाग्रता बढ़ेगी और उसका मन इधर उधर भटकेगा नहीं। (डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)