Lal Kitab Upay, Mantra: भाग्य बदल देंगे लाल किताब के ये 5 टोटके, छप्पर फाड़ के बरसेगा धन

Lal Kitab Upay Ke Upay Totke : लाल किताब के उपाय व टोटके से आप सब वाकिफ होंगे। यह एक ज्योतिषीय ग्रंथ है, यह किताब समकालीन ज्योतिष पर आधारित है। कहा जाता है कि, यह ज्योतिषीय विद्या लंकापति रावण और सूर्यदेव के सारथी अरुणदेव के पास थी। इसमें दिए गए कुछ उपाय कर आप धन संबंधी समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं। तथा व्यापार में तगड़ा मुनाफा हो सकता है। आइए जानते हैं धन लाभ के लिए लाल किताब में दिए गए कुछ अचूक उपाय।

01 / 05
Share

​कारोबर में बरकत के लिए​

यदि आपको व्यापार में लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है, आय से अधिक व्यय हो रहा है तो शनिवार के दिन बहती गंगा में नारियल और अखरोड प्रवाहित करें।

02 / 05
Share

​नौकरी में प्रमोशन के लिए

नौकरी में प्रमोशन व धन प्राप्ति के मार्ग में वृद्धि के लिए चांदी का एक चौकोर सिक्का लाल कपड़े में बांधकर लौंग के साथ अपनी तिजोरी में रख दें।

03 / 05
Share

धन प्राप्ति के लिए अचूक टोटका

लाल किताब के अध्यान में धन प्राप्ति का अचूक उपाय व टोटका बताया गया है। इसे कर आप मालामाल हो सकते हैं। प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी के दर्शन हेतु मंदिर जाएं और बजरंगबली को पीला व लाल वस्त्र के साथ सिंदूर चढ़ाएं।

04 / 05
Share

ग्रह दोष से मुक्ति के लिए

यदि आप पर शनि दोष का प्रकोप चल रहा है तो बुधवार के दिन अच्छा मुहूर्त देखकर नाक और कान छिदवाएं। इससे आपको ग्रह दोष से मुक्ति मिलेगी।

05 / 05
Share

नौकरी में आ रही है अड़चन

वहीं यदि अथक प्रयास करने के बावजूद आपको नौकरी नहीं मिल रही है, तो रोजाना गाय को हरा चारा खिलवाएं, इससे आपको ग्रह दोष से मुक्ति मिलेगी और नौकरी प्राप्ति का योग बनेगा।