Lucky Girls Astrology: इन नाम की लड़कियां ससुराल को बना देती हैं स्वर्ग, मां लक्ष्मी की सदैव रहती है कृपा
Name Astrology For Lucky Girls: नाम ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। इस ज्योतिष विद्या अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम से उसके स्वभाव और जीवन के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। यहां आप जानेंगे कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम की लड़कियां ससुराल वालों के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं।
B अक्षर से शुरू होने वाले नाम
जिन लड़कियों का नाम B अक्षर से शुरू होता है वो ससुराल वालों के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं। ये अपने स्वभाव से किसी का भी दिल जीत लेती हैं। इन पर मां लक्ष्मी की सदैव कृपा रहती है। ये ससुराल में सुख-समृद्धि लाने वाली होती हैं।
K अक्षर से शुरू होने वाले नाम
जिन लड़कियों का नाम K अक्षर से शुरू होता है वो खुशमिजाज स्वभाव की होती हैं। इनके शुभ कदम ससुराल में पड़ते ही वहां खुशहाली और समृद्धि आ जाती है। इन पर मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है।
M अक्षर से शुरू होने वाले नाम
जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो ससुराल वालों की किस्मत चमाने वाली होती हैं। इन्हें लाइफ में सारे सुख प्राप्त होते हैं। इनकी तेज किस्मत का लाभ इनके ससुराल के सभी लोगों को मिलता है।
S अक्षर से शुरू होने वाले नाम
जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो मेहनती, धैर्यवान और संस्कारी होती हैं। जिस घर में शादी करती हैं उसे स्वर्ग बना देती हैं। ये जिस घर में रहती हैं वहां धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
L अक्षर से शुरू होने वाले नाम
जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है उनका जीवन सुख-सुविधाओं से भरा रहता है। कहते हैं ये अपने पति ही नहीं बल्कि अपने ससुराल के सभी लोगों के लिए भाग्यशाली होती हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited