Mahakumbh 2025: महाकुंभ से घर में ले आएं ये खास चीजें, हर दोष से मिलेगा छुटकारा

Mahakumbh 2025: साल 2025 के महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। महाकुंभ आस्था और श्रद्धा का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है। महाकुंभ से घर में कुछ चीजों का लाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं आप महाकुंभ से घर में किन चीजों को ला सकते हैं।

01 / 06
Share

महाकुंभ 2025

Mahakumbh 2025: साल 2025 के महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो गई है। ये कुंभ 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है। महाकुंभ में स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु भारी संख्या में संगम के तट पर मौजूद होते हैं। शास्त्रों के कुंभ में स्नान करने से साधक के मुक्ति के द्वार खुलते हैं। अगर आप भी महाकुंभ के मेले शामिल होने जा रहे हैं तो वहां से कुछ खास चीजें अपने घर जरूर लाएं। ऐसे में आइए जानें कि वहां से किन चीजों को लाना शुभ होगा।

02 / 06
Share

रुद्राक्ष की माला

रुद्राक्ष और तुलसी माला को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना है। महाकुंभ से घर में रुद्राक्ष की माला जरूर लाना चाहिए। इसको लाने से घर में सुख, समृद्धि आती है।

03 / 06
Share

संगम कि मिट्टी

महाकुंभ से घर में संगम कि मिट्टी जरूर लानी चाहिए। इस मिट्टी को बहुत ही पवित्र माना जाता है। घर में इसे लाने से सकारात्मकता आती है।

04 / 06
Share

गंगा जल

प्रयागराज में त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाने का महत्व बहुत अधिक है। घर आते समय वहां से गंगा जल जरूर लेकर आना चाहिए। इसको लाने से सारे ग्रह दोष दूर हो जाते हैं।

05 / 06
Share

पुष्प

महाकुंभ से पुष्प घर अवश्य लाने चाहिए। वहां पर आप जिस भी मंदिर में जाएं वहां से फूल लेकर आना चाहिए। इसको लाने से धन- धान्य में वृद्धि होती है।

06 / 06
Share

पारस पत्थर

महाकुंभ से शिवलिंग या फिर पारस पत्थर भी घर लाना बहुत शुभ माना जाता है। इसको घर में लाने से घर में सुख, शांति आती है। ये पत्थर लाकर आप अपने घर के मंदिर में स्थापित कर सकते हैं।