Mahakumbh 2025: साल 2025 में कहां लगेगा कुंभ का मेला, जानिए इसकी खासियत

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला हिंदूओं का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव माना जाता है।महाकुंभ में गंगा स्नान करने लाखों भक्तों की भीड़ लगती है। आइए जानते हैं साल 2025 में महाकुंभ कहां लगेगा और इसकी खासियत के बारे में।

01 / 06
Share

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आयोजन भारत में बहुत ही बड़े स्तर पर किया जाता है। साल 2025 में महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। इस महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी। महाकुंभ हर 12 साल बाद लगाता है। इस कुंभ में स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर इक्ट्टठा होते हैं। आइए जानें महाकुंभ की खासियत के बारे में।

02 / 06
Share

​ शाही स्‍नान​

2025 के महाकुंभ का पहला शाही स्‍नान 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन किया जाएगा।

03 / 06
Share

कुंभ मेला

कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज, उज्‍जैन, हरिद्वार और नासिक में होता है।

04 / 06
Share

​महाकुंभ ​

महाकुंभ के दौरान हरिद्वार में गंगा, उज्जैन में शिप्रा, नासिक में गोदावरी और इलाहबाद में त्रिवेणी संगम पर स्नान किया जाता है।

05 / 06
Share

​कुंभ मेले​

कुंभ मेले की तिथि का निर्धारण करने में सूर्य और गुरु का रोल सबसे अहम होता है।

06 / 06
Share

​जब देवगुरु​

जब देवगुरु सिंह राशि में हों और सूर्य मेष राशि में होते हैं तो कुंभ का आयोजन उज्‍जैन में होता है।