Malmas 2023: मलमास में करें तुलसी जी के ये उपाय, घर में होगी बरकत, दूर होंगे कष्ट

Malmas 2023 (मलमास के उपाय टोटके): मलमास में तुलसी के उपाय टोटके फलदायी माने जाते हैं। घर में सुख शांति के लिए आप इनको आजमा सकते हैं। यह भय का निवारण करने वाले और तरक्की का रास्ता खोलने वाले माने जाते हैं। यहां देखें पुरुषोत्तम मास में आप तुलसी के कौन से उपाय जरूर करें।

तुलसी जल से स्नान
01 / 05

तुलसी जल से स्नान

मान्यता है कि अधिक मास या मलमास में नहाने के पानी में थोड़ा तुलसी जल मिलाया जाए तो यह नकारात्मकता को दूर करता है और श्री हरि की कृपा दिलाता है।

रोज करें पूजा
02 / 05

रोज करें पूजा

तुलसी की पूजा रोजाना करने और इसे जल देने से सुख और सौभाग्य बढ़ता है। माना जाता है कि ऐसे घर में कभी धन की हानि नहीं होती है।

जपें ये मंत्र
03 / 05

जपें ये मंत्र

तुलसी पूजा के दौरान ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें। यह विष्णु जी की कृपा दिलाने वाला माना जाता है।

शांति का आगमन
04 / 05

शांति का आगमन

घर में यदि तुलसी का पौधा नहीं है तो अधिक मास में इसे घर में लगाएं। ये गृह क्लेश को खत्म करता है।

तुलसी का सेवन
05 / 05

तुलसी का सेवन

तुलसी जी के पत्ते चबाने से नकारात्मकता और ऊपर बाधा दूर होती है। माना जाता है कि इस उपाय से जीवन के कष्ट जल्दी दूर हो जाते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited