Malmas 2023: मलमास में करें तुलसी जी के ये उपाय, घर में होगी बरकत, दूर होंगे कष्ट

Malmas 2023 (मलमास के उपाय टोटके): मलमास में तुलसी के उपाय टोटके फलदायी माने जाते हैं। घर में सुख शांति के लिए आप इनको आजमा सकते हैं। यह भय का निवारण करने वाले और तरक्की का रास्ता खोलने वाले माने जाते हैं। यहां देखें पुरुषोत्तम मास में आप तुलसी के कौन से उपाय जरूर करें।

01 / 05
Share

तुलसी जल से स्नान

मान्यता है कि अधिक मास या मलमास में नहाने के पानी में थोड़ा तुलसी जल मिलाया जाए तो यह नकारात्मकता को दूर करता है और श्री हरि की कृपा दिलाता है।

02 / 05
Share

रोज करें पूजा

तुलसी की पूजा रोजाना करने और इसे जल देने से सुख और सौभाग्य बढ़ता है। माना जाता है कि ऐसे घर में कभी धन की हानि नहीं होती है।

03 / 05
Share

जपें ये मंत्र

तुलसी पूजा के दौरान ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें। यह विष्णु जी की कृपा दिलाने वाला माना जाता है।

04 / 05
Share

शांति का आगमन

घर में यदि तुलसी का पौधा नहीं है तो अधिक मास में इसे घर में लगाएं। ये गृह क्लेश को खत्म करता है।

05 / 05
Share

तुलसी का सेवन

तुलसी जी के पत्ते चबाने से नकारात्मकता और ऊपर बाधा दूर होती है। माना जाता है कि इस उपाय से जीवन के कष्ट जल्दी दूर हो जाते हैं।