मंगलवार के दिन जरूर करें ये उपाय, हनुमानजी बदल देंगे आपकी किस्मत

हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार बजरंगबली हनुमानजी का होता है। मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करके आपकी किस्मत बदल सकती है।

01 / 05
Share

हनुमान चालीसा का जरूर करें पाठ

मंगलवार को हनुमानजी की पूजा अर्चना करें। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें।

02 / 05
Share

इस मंत्र का जरूर करें जाप

बजरंगबली को खुश करने के लिए 108 बार ॐ श्री हनुमते नमः या ॐ रामदूताय नम: में से किसी एक मंत्र का जाप जरूर करें।

03 / 05
Share

​बूंदी के लड्डू का लगाएं भोग

मंगलवार के दिन हनुमानजी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। अगर बूंदी के लड्डू नहीं है, तो चने की दाल का गुड़ से भोग लगाएं।

04 / 05
Share

​हनुमान मंदिर में रखें नारियल

धन वृद्धि के लिए मंगलवार के दिन एक नारियल लेने के बाद इसे अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और फिर हनुमान मंदिर में रख आएं।

05 / 05
Share

बंदरों या लाल रंग की गायों को खिलाएं भुने चने और गुड़

मंगलवार के दिन बंदरों या लाल रंग की गायों को भुने चने और गुड़ खिलाएं। ऐसा करने से मंगल की स्थिति सही हो जाएगी।