शनि साढ़े साती को मनोज बाजपेयी ने यूं किया था डील, डरें नहीं कर लें ये आसान उपाय

ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि साढ़े साती के दौरान शनि देव लोगों के कर्मों का हिसाब-किताब करते हैं। शनि की ये महादशा बेहद कष्टदायी मानी जाती है। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी एक इंटरव्यू के दौरान शनि साढ़े साती का अनुभव शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आप साढ़ेसाती से डील कर सकते हैं।

01 / 07
Share

शनि साढ़े साती से ऐसे करें डील

मनोज बाजपेयी एक इंटरव्यू के दौरान कहते हैं कि जब उन पर साढ़े साती लगी थी तो उनका काम बंद हो गया था और वे बीमार भी रहने लगे थे। लेकिन क्योंकि वो पहले से ही जानते थे कि इस दौरान ऐसा होगा ही इसलिए वो इसके लिए तैयार थे। मनोज बाजपेयी आगे कहते हैं कि ज्योतिष जानने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप पहले से ही जान लेते हैं कि कब समय खराब आने वाला है और उसके लिए आप तैयार हो जाते हैं जिससे आपको कष्ट कम होता है। उन्होंने बताया कि साढ़ेसाती के पांच साल तो बेहद कष्टदायी रहते हैं लेकिन इसके बाद से चीजें सुधरने लगती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि साढ़े साती से निपटने के लिए अपने आप को कैसे तैयार करें।

02 / 07
Share

रहें सतर्क

जिन लोगों पर शनि साढ़े साती चल रही होती है या शुरू होने वाली होती है सबसे पहले तो उन्हें घबराना नहीं चाहिए। बल्कि इसका सामना कैसे किया जाए इस बारे में सोचना चाहिए।

03 / 07
Share

न करें ये काम

शनि साढ़े साती के दौरान कमजोर और जरूरतमंद लोगों की खूब मदद करनी चाहिए। किसी के साथ गलत नहीं करना चाहिए। नहीं तो शनि साढ़े साती का प्रकोप बढ़ जाता है।

04 / 07
Share

हनुमान जी की करें पूजा

इस दौरान शनि देव के साथ-साथ हनुमान भगवान की भी अराधना करनी चाहिए। संभव हो तो रोजाना हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें। इससे आपके कष्ट कम होंगे।

05 / 07
Share

नीलम रत्न करें धारण

साढ़े साती के दोषपूर्ण प्रभाव को कम करने के लिए ज्योतिषीय सलाह लेने से नीलम जैसे रत्न पहन सकते हैं। इसके अलावा रोजाना "शनि स्तोत्र" का पाठ करें।

06 / 07
Share

करें ये उपाय

कौवे को अनाज और बीज खिलाएं। तो वहीं काली चींटियों को शहद और चीनी खिलाएं।

07 / 07
Share

करें दान

गरीब और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को दही-चावल का दान करें।