अमीर होने वाले हैं आप, अगर आपको सपने में दिखते हैं ऐसे सांप
Sapne Me Saap Dekhna: हिंदू धर्म में सांप को पूजनीय माना जाता है। इसलिए हर साल नाग पंचमी के दिन सांपों की देवता के रूप में पूजा की जाती है। इस साल नाग पंचमी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। जानिए करने में सांप देखना कैसा होता है।
सपने में सांप देखने का मतलब
Nag Panchani 2024, Saap Ke Sapne: अक्सर हर किसी के मन में ये सवाल रहता है कि सांप के सपने शुभ होते हैं या अशुभ। ज्यादातर लोग इन सपनों को अशुभ ही मानते हैं। लेकिन ये जरूरी नहीं कि सांप का हर सपना अशुभ ही हो। यहां हम आपको बताएंगे सांप के ऐसे सपनों के बारे में जो बताते हैं कि आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं।
रंग-बिरंगे सांप
सपने में रंग-बिरंगे सांप देखना शुभ माना जाता है। इस सपने का मतलब यह है कि आपके जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है और धन लाभ के भी योग बनेंगे।
सफेद रंग का सांप
सपने में सफेद रंग का सांप देखना बेहद शुभ माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं। आपके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा है।
सपने में सांप को मार देना
अगर आप सपने में सांप को मार देते हैं, तो यह भी शुभ माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपको किसी काम में जीत मिलने वाली है।
सपने में हरा सांप दिखना
अगर आप सपने में हरे रंग के सांप देखने हैं तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।
काला सांप देखना
अगर आपने सपने में काले सांप को अपने हाथ में देखते हैं तो इसके मलतब यह है कि आपकी में कोई बड़ा बदलाव आने वाला है। जिसका आपको लाभ मिलेगा।
शिवलिंग पर सांप देखना
अगर आपको सपने में शिवलिंग पर सांप दिखता है तो ये अत्यंत ही शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपकी लाइफ में कुछ अच्छा होने वाला है।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited