कांच के जार में रखा नमक बदल देता है घर का वास्‍तु, इतने दिन में दूर होगी नेगेटिविटी, लौट आएंगी खुश‍ियां

Namak Ke Vastu Tips: खाने में स्‍वाद से हटकर नमक के और भी कई फायदे हैं। ये नजर दोष और वास्‍तु दोष को दूर करने में मदद करता है। अगर आप कांच के डिब्‍बे में नमक भर इन जगहों पर रख देंगे तो कुछ दिनों में बदलाव नजर आएगा।

वास्तु शास्त्र में नमक
01 / 06

​वास्‍तु शास्‍त्र में नमक

नमक को लेकर वास्‍तु शास्‍त्र में कई बातें कही जाती हैं। माना जाता है कि घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में नमक से बहुत मदद मिलती है। कहा जाता है कि कांच के कैसे भी बर्तन में नमक भरकर रखने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है। यहां जानें इससे जुड़ी और वास्‍तु की बातें।

आर्थिक समृद्धि
02 / 06

आर्थिक समृद्धि

कांच के बर्तन में नमक और कुछ लौंग डालकर उत्तर दिशा में रखने से घर में धन-संपत्ति का आगमन होता है।

वास्तु दोष निवारण
03 / 06

वास्तु दोष निवारण

अक्‍सर घर में कई तरह के वास्‍तु दोष होते हैं जैसे बाथरूम का सही दिशा में न होना या भारी वस्‍तु का वास्‍तु गलत होना। ऐसी जगहों पर नमक का जार रखने से नकारात्‍मक प्रभाव कम किया जा सकता है।

तनाव करे दूर
04 / 06

तनाव करे दूर

अगर आपको हमेशा तनाव और स्‍ट्रेस रहता है तो घर के कोनों में नमक का जार रखने से माहौल हल्का और सकारात्मक बन सकता है।

बुरी नजर से बचाए
05 / 06

बुरी नजर से बचाए

बुरी नजर लगने का भय हो तो घर के मुख्य द्वार के पास नमक का जार रख दें। इससे नेगेटिव ऊर्जा घर में प्रवेश से रुक सकती है।

बदल दें नमक
06 / 06

बदल दें नमक

अगर आप कांच के जार में नमक भर कर रखने का उपाय कर रहे हैं तो इस नमक को हर 15-20 दिन में बदल दें। इससे पुरानी और नकारात्‍मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited