नवरात्र में करें पान के पत्ते के ये उपाय, बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

Navratri ke upay: नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए पान के पत्तों के उपाय आजमा सकते हैं। पान के पत्ते पूजा में भी प्रयोग में लाए जा सकते हैं। यहां बताए गए टोटकों में से कोई भी आप आजमा सकते हैं।

पान का बीड़ा
01 / 05

पान का बीड़ा

अगर नौकरी या व्यापार में दिक्कत है तो पान का एक बीड़ा पूरे नौ दिन मां दुर्गा को अर्पित कर दें।

पैसे की तंगी में
02 / 05

पैसे की तंगी में

नवरात्रि के मंगलवार को पान का पत्ता लेकर उसमें 11 लौंग और इलायची रख दें। इसे हनुमान जी को चढ़ा दें।

सम्मान के लिए
03 / 05

सम्मान के लिए

समाज में मान पाने के लिए मां भुवनेश्वरी का ध्यान करें और पान के पत्ते की जड़ को घिस कर उसका तिलक लगाएं।

संतान के लिए
04 / 05

संतान के लिए

संतान पाने की कामना है तो पांचवें नवरात्र में स्कंदमाता को 9 पान अर्पित करें।

नकारात्मकता दूर करें
05 / 05

नकारात्मकता दूर करें

घर में सुख शांति के लिए नवरात्र में पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्तोत्र और दुर्गा नामवाली का पाठ करें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited