बुध के गोचर से बना नीचभंग राजयोग, 31 मार्च तक मिथुन समेत ये तीन राशि वाले खूब कमाएंगे पैसा!

Neechbhang Rajyog In Meen Rashi: ग्रहों के राजकुमार बुध मीन राशि में गोचर हैं। बुध के इस गोचर के कारण नीचभंग राजयोग का निर्माण हुआ है। ये योग 31 मार्च 2023 तक बना रहेगा। इस योग का मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 3 ऐसी राशियां हैं जो इस दौरान खूब पैसा कमाएंगी।

01 / 05
Share

क्या है नीचभंग राजयोग

जब किसी कुंडली में नीच ग्रह के स्वामी की दृष्टि किसी नीच ग्रह पर होती है तो ऐसी स्थिति में नीचभंग राजयोग बनता है।

02 / 05
Share

मीन राशि में बना है नीचभंग राजयोग

नीचभंग राजयोग मीन राशि में बना है। बुध ने 16 मार्च को मीन राशि में प्रवेश किया है और 31 मार्च तक बुध इसी राशि में रहेंगे। ऐसे में नीचभंग राजयोग भी 31 मार्च तक बना रहेगा।

03 / 05
Share

वृषभ राशि वाले खूब कमाएंगे पैसा

इस राजयोग से वृषभ वालों को खूब लाभ मिलेगा। 31 मार्च तक का समय इस राशि वालों के लिए शानदार साबित होने वाला है। आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। नौकरी में पदोन्नति की संभावना है।

04 / 05
Share

मिथुन राशि वालों को नौकरी में मिलेगा लाभ

नीचभंग राजयोग से मिथुन जातक नौकरी में खूब लाभ कमाएंगे। पदोन्नति और आय में वृद्धि के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा भी हो सकती है। परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा।

05 / 05
Share

कन्या राशि वालों की बढ़ेगी इनकम

नीचभंग राजयोग कन्या राशि वालों को काफी लाभ देगा। आय में वृद्धि के साथ-साथ आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। ये समय आपके लिए लाभकारी साबित होगा।