Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 5 सीख, आपको करियर में दिलाएगी सफलता

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान का अवतार माना जाता है। आज के समय में इनको मानने वाले लाखों लोग हैं। इन्होंने जीवन के हर पहलू पर अपने मत दिए हैं। आइए जानते हैं नीम करोली बाबा की उन बातों को जिनको अपनाने से जीवन में सफलता पाई जा सकती है।

01 / 06
Share

Neem Karoli Baba: आज के समय में नीम करोली बाबा को लाखों फॉलोवर हैं। कोरड़पति लोगों से लेकर आम जन तक सभी इनकी बातों से प्रभावित हैं। ये महान संतो में से एक माने जाते हैं। इनको भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी इनके मंदिर में सच्चे मन से जाता है। उसकी सारी इच्छाओं की पूर्ति होती है। आइए जानते हैं नीम करोली बाबा की उन बातों के बारे में जिसे अपनाकर सफलता पाई जा सकती है।

02 / 06
Share

अहंकार ना करें

नीम करौली बाबा के अनुसार किसी भी व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति अहंकार करता है उसको विनाश का सामना करना पड़ता है।

03 / 06
Share

चिंता ना करें

नीम करोली बाबा कहते हैं कि व्यक्ति को किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए। उसे अपनी सारी चिताएं ईश्वर को सौंप कर बस अपना कर्म करना चाहिए। यदि सही कर्म किया जाए तो उसका परिणाम भी अच्छा देखने को मिलता है।

04 / 06
Share

अधिक ना सोचें

नीम करोली बाबा का कहना था कि मनुष्य को जो भी चीज पसंद होती है। वो उसको पाना चाहता है, लेकिन हमेशा ये ना सोचे की हम जो चाहते हैं वो मिल ही जाए। बाबा के अनुसार हमें सफलता असफलता के विषय में नहीं सोचना चाहिए।

05 / 06
Share

समस्या का समाधान

बाबा नीम करोली के अनुसार कोई आ जाए तो घबराए नहीं। समस्या के हर बिंदु पर विचार करें और उसका समाधान खोजें। रास्ता खोजेंगे तो उसका कोई ना कोई उपाय जरूर मिलेगा और सफलता प्राप्त होगी।

06 / 06
Share

हर पल का आनंद

बाबा नीम करोली के अनुसार अपने हर क्षण का आनंद जरूर लें। छोटी खुशियों में खुश रहें और अपने मन को शांत रखें। बाबा नीम करोली कहते हैं कि बड़े सपने देखें, लक्ष्‍य तय करें और आगे बढ़ें।