सबसे धूमधाम से कौन सा त्योहार मनाते हैं नेपाल के लोग, तारीख से पहले ही लगते हैं झूमने

Nepal Ka Sabse Bada Tyohaar Kaun Sa Hai: नेपाल में दशईं त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जो पूरे 15 दिनों तक चलता है। भारत का भी इस पर्व से खास कनेक्शन है।

01 / 06
Share

नेपाल का सबसे बड़ा त्योहार

दशईं त्योहार आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है और इसका समापन पूर्णिमा के दिन होता है। इस तरह से ये त्योहार पूरे 15 दिन मनाया जाता है। और पढ़ें

02 / 06
Share

दशहरा

भारत में ये त्योहार दशहरा के रूप में मनाया जाता है। भारत की तरह ही नेपाल में भी ये पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाते हैं।और पढ़ें

03 / 06
Share

खास है ये त्योहार

नेपाल में इस त्योहार में राक्षस महिषासुर का वध करने वाली देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। इस पर्व के पंद्रह दिनों में से पहले, सातवें, आठवें, नौवें, दसवें और पंद्रहवें दिन का सबसे ज्यादा महत्व होता है।और पढ़ें

04 / 06
Share

लगाते हैं खास टीका

नेपाल में इस त्योहार के दौरान माथे पर टीका लगाने की अनोखी परंपरा निभाई जाती है। ये टीका चावल के दाने, लाल अबीर और दही के मिश्रण से बनाया जाता है। और पढ़ें

05 / 06
Share

ऐसे तैयार किया जाता है टीका

इस खास टीके में अबीर का लाल रंग खून का प्रतीक है जो बताता है कि खून के रिश्ते हमेशा मजबूत बने रहें। दही का सफेद रंग शांति और समृद्धि का प्रतीक है। टीके के साथ जौ घास दी जाती है। टीका लगवाने वाले को केले के पत्ते में दक्षिणा भी दी जाती है।​और पढ़ें

06 / 06
Share

कैसे मनाते हैं त्योहार

दशई परिवार की खुशियां बढ़ाने का त्योहार है। इस दौरान टीका लगाने के साथ-साथ पतंग उड़ाने की भी परंपरा है। कहते हैं पतंग के जरिए इंद्र देव को ये संकेत दिया जाता है कि अब बारिश की जरूरत नहीं है। इसके अलावा इस त्योहार में झूले झूलने का भी महत्व होता है। और पढ़ें