Nirjala Ekadashi Par Kya Daan Kare: निर्जला एकादशी पर जरूर करें ये 8 दान, मां लक्ष्मी हमेशा रहेंगी मेहरबान

Nirjala Ekadashi Par Kya Daan Karna Chahiye: निर्जला एकादशी हिंदुओं का एक बड़ा त्योहार है जो ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ता है। इस दिन लोग निर्जला यानी बिना जल के व्रत रखते हैं। शास्त्रों में निर्जला एकादशी के दिन दान करने का भी विशेष महत्व बताया गया है। चलिए जानते हैं निर्जला एकादशी पर क्या दान करना चाहिए।

01 / 09
Share

निर्जला एकादशी पर इन चीजों का जरूर करें दान

Nirjala Ekadashi Par Kya Daan Karna Chahiye: यूं तो हिंदू धर्म में हर तीज त्योहार पर दान करना शुभ माना जाता है। लेकिन निर्जला एकादशी पर इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार निर्जला एकादशी पर कुछ चीजों का दान करने से सौभाग्य बढ़ता है और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। चलिए जानते हैं निर्जला एकादशी पर किन वस्तुओं का दान जरूर किया जाना चाहिए और उससे क्या पुण्य मिलता है।और पढ़ें

02 / 09
Share

जल से भरा मटका

निर्जला एकादशी पर जल भरे मटके का दान जरूर देना चाहिए। क्योंकि इस समय भीषण गर्मी होती है। ऐसे में अगर आप किसी प्यासे को जल भरे मटके का दान देते हैं, तो उससे आपको पुण्यफल की प्राप्ति होगी।और पढ़ें

03 / 09
Share

अन्न दान

निर्जला एकादशी पर अन्न दान का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन श्रद्धा अनुसार जरूरतमंद लोगों को दाल और आटा का दान जरूर करना चाहिए। और पढ़ें

04 / 09
Share

फल का दान

निर्जला एकादशी पर फलों का दान भी शुभ माना जाता है। आप जरूरतमंद व्यक्ति को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मौसमी फल दान कर सकते हैं।और पढ़ें

05 / 09
Share

जूता दान

इस एकादशी पर जरूरतमंद व्यक्ति को जूते या चप्पल का दान भी जरूर करें। जिससे उसके पैरों को राहत मिल सके।और पढ़ें

06 / 09
Share

वस्त्र दान

अगर आप श्री हरि की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो निर्जला एकादशी पर पीले वस्त्र का दान जरूर करें। इससे कुंडली में गुरु मजबूत होता है।और पढ़ें

07 / 09
Share

छतरी का दान

निर्जला एकादशी के समय सूर्य की तेज रोशनी से हर कोई परेशान हो जाता है। ऐसे में आप किसी जरूरमंद को इससे राहत दिलाने के लिए छतरी का दान कर सकते हैं। इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।और पढ़ें

08 / 09
Share

पंखी का दान

निर्जला एकादशी के दिन पंखी का दान करना भी शुभ होता है। आज के समय में आप किसी को कूलर भी दान कर सकते हैं।और पढ़ें

09 / 09
Share

पूजा आसन

निर्जला एकादशी पर आसन का दान करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है। कहते हैं इससे ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त होती है।और पढ़ें