अनंत-राधिका को नहीं लगे किसी की बुरी नजर, इसके लिए नीता अंबानी ने शादी में किया था ये काम

हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई। जिसमें नीता अंबानी, राधिका और अनंत को नजर दोष से बचने के लिए एक खास चीज पहने देखा गया। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो काले रंग की ये चीज नजर दोष से बचने का सबसे अचूक उपाय मानी जाती है। आप भी इस उपाय को अपनाकर नजर दोष से बच सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है ये उपाय।

ऐसे परिवार को बुरी नजर से बचाती हैं नीता अंबानी
01 / 08

ऐसे परिवार को बुरी नजर से बचाती हैं नीता अंबानी

नजर दोष के बारे में तो आपने सुना ही होगा। ये एक ऐसा दोष है जो खुशियों में सेंध लगा देता है। इस दोष से पीड़ित व्यक्ति कभी भी तरक्की नहीं कर पाता। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि जब भी किसी व्यक्ति का अच्छा होने लगता है तो उसे किसी न किसी की बुरी नजर लग जाती है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में नजर दोष से बचने के लिए कई उपाय बताए गए हैं जिनमें से एक उपाय को तो नीता अंबानी भी मानती हैं। अनंत और राधिका को शादी के समय में नजर दोष से बचाने के लिए नीता अंबानी ने एक अचूक उपाय अपनाया था जिसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।और पढ़ें

काला धागा बनता है रक्षा कवच
02 / 08

काला धागा बनता है रक्षा कवच

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को स्पेशल बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने शादी को बेहद लग्जरी बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया। परिवार की सुख-समृद्धि को किसी की नजर न लगे इसके लिए नीता अंबानी ने खुद और अपने बहू-बेटे को हाथ में काला धागा पहनाया।

राधिका मर्चेंट भी पहनती हैं काला धागा
03 / 08

राधिका मर्चेंट भी पहनती हैं काला धागा

शादी में नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट को कई जगह हाथ में काला धागा पहने देखा गया। मान्यताओं के मुताबिक काला धागा बुरी नजर से बचाता है। इसलिए कई लोग इस धागे को पैर में भी बांधते हैं।

नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है काला धागा
04 / 08

नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है काला धागा

कहते हैं काला धागा पहनने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं। ये धागा एक तरह से रक्षा कवच का काम करता है।

शनि की टेढ़ी नजर से बचाने का करता है काम
05 / 08

शनि की टेढ़ी नजर से बचाने का करता है काम

ज्योतिष की मानें तो काला धागा शनि की तीक्ष्ण दृष्टि से बचने के लिए भी पहना जाता है। छोटे बच्चों को भी कमर में काला धागा पहनाया जाता है।

राहु-केतु को भी करता है शांत
06 / 08

राहु-केतु को भी करता है शांत

काला धागा राहु-केतु के बुरे प्रभाव को भी कम करता है। इस धागे को बांधने से जीवन में आने वाली बलाएं टल जाती हैं।

शनिवार के दिन पहनना होता है सबसे शुभ
07 / 08

शनिवार के दिन पहनना होता है सबसे शुभ

काला धागा को बांधने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है। इस धागे को शनि मंदिर या भैरव नाथ मंदिर में जाकर बांधना चाहिए।

काला धागा पहनने से भैरव बाबा होते हैं प्रसन्न
08 / 08

काला धागा पहनने से भैरव बाबा होते हैं प्रसन्न

काला धागा पहनने से भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं। जिससे जीवन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited