अनंत-राधिका को नहीं लगे किसी की बुरी नजर, इसके लिए नीता अंबानी ने शादी में किया था ये काम

हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई। जिसमें नीता अंबानी, राधिका और अनंत को नजर दोष से बचने के लिए एक खास चीज पहने देखा गया। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो काले रंग की ये चीज नजर दोष से बचने का सबसे अचूक उपाय मानी जाती है। आप भी इस उपाय को अपनाकर नजर दोष से बच सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है ये उपाय।

01 / 08
Share

ऐसे परिवार को बुरी नजर से बचाती हैं नीता अंबानी

नजर दोष के बारे में तो आपने सुना ही होगा। ये एक ऐसा दोष है जो खुशियों में सेंध लगा देता है। इस दोष से पीड़ित व्यक्ति कभी भी तरक्की नहीं कर पाता। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि जब भी किसी व्यक्ति का अच्छा होने लगता है तो उसे किसी न किसी की बुरी नजर लग जाती है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में नजर दोष से बचने के लिए कई उपाय बताए गए हैं जिनमें से एक उपाय को तो नीता अंबानी भी मानती हैं। अनंत और राधिका को शादी के समय में नजर दोष से बचाने के लिए नीता अंबानी ने एक अचूक उपाय अपनाया था जिसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

02 / 08
Share

काला धागा बनता है रक्षा कवच

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को स्पेशल बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने शादी को बेहद लग्जरी बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया। परिवार की सुख-समृद्धि को किसी की नजर न लगे इसके लिए नीता अंबानी ने खुद और अपने बहू-बेटे को हाथ में काला धागा पहनाया।

03 / 08
Share

राधिका मर्चेंट भी पहनती हैं काला धागा

शादी में नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट को कई जगह हाथ में काला धागा पहने देखा गया। मान्यताओं के मुताबिक काला धागा बुरी नजर से बचाता है। इसलिए कई लोग इस धागे को पैर में भी बांधते हैं।

04 / 08
Share

नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है काला धागा

कहते हैं काला धागा पहनने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं। ये धागा एक तरह से रक्षा कवच का काम करता है।

05 / 08
Share

शनि की टेढ़ी नजर से बचाने का करता है काम

ज्योतिष की मानें तो काला धागा शनि की तीक्ष्ण दृष्टि से बचने के लिए भी पहना जाता है। छोटे बच्चों को भी कमर में काला धागा पहनाया जाता है।

06 / 08
Share

राहु-केतु को भी करता है शांत

काला धागा राहु-केतु के बुरे प्रभाव को भी कम करता है। इस धागे को बांधने से जीवन में आने वाली बलाएं टल जाती हैं।

07 / 08
Share

शनिवार के दिन पहनना होता है सबसे शुभ

काला धागा को बांधने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है। इस धागे को शनि मंदिर या भैरव नाथ मंदिर में जाकर बांधना चाहिए।

08 / 08
Share

काला धागा पहनने से भैरव बाबा होते हैं प्रसन्न

काला धागा पहनने से भैरव बाबा प्रसन्न होते हैं। जिससे जीवन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती।