अंकशास्त्र के 3 सबसे पावरफुल नंबर, दौलत शोहरत इन्‍हें म‍िलता है सबकुछ, जानिए क्‍या है आपका

Most Powerful Numbers in Numerology: अंकज्योतिष में तीन ऐसे पावरफुल नंबरों के बारे में बताया गया है जिनसें जुड़ी लोग लाइफ में सबकुछ हासिल करते हैं।

Numerology के 3 सबसे पावरफुल नंबर
01 / 04

Numerology के 3 सबसे पावरफुल नंबर!

अंकज्‍योत‍िष में नंबरों के आधार पर किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में आसानी से जाना जा सकता है। आज हम जानेंगे ब्रह्मांड के सबसे Powerful अंकों के बारे में।

strongमूलांक 1strong
02 / 04

मूलांक 1

जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10, 19 और 28 होती है उनका मूलांक 1 होता है। अंकज्‍योत‍िष में नंबर 1 बहुत ही पावफुल नंबर माना जाता है। इस अंक के स्वामी सूर्य भगवान हैं। सूर्य ग्रहों का राजा होते हैं इसलिए इस मूलांक के लोगों में भी नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है। ये नंबर आपको पावर देता है जिससे आप जीवन में दौलत-शोहरत सबकुछ हासिल करते हैं।और पढ़ें

दूसरा पावरफुल मूलांक है 5
03 / 04

दूसरा पावरफुल मूलांक है 5

जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 और 23 होती है उनका मूलांक 5 माना जाता है। अंकज्योतिष में मूलांक 5 को बेहद पावरफुल माना जाता है। इस मूलांक के लोग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं। ये मेहनती और बुद्धिमान होते हैं। बुद्धि के देवता बुध की इन पर विशेष कृपा रहती है।

अगला सबसे पावरफुल मूलांक है 6
04 / 04

अगला सबसे पावरफुल मूलांक है 6

अंकज्‍योत‍िष में 6 नंबर को बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। ये शुक्र का नंबर होता है जो पैसा, शोहरत, ग्‍लैमर, लग्‍जरी सबकुछ देता है। जिन लोगों की जन्म तारीख 6, 15 और 24 होती है उनका मूलांक 6 होता है। ये ऐसा नंबर है जो आपको सफल नहीं बल्‍कि ultra Successful बना सकते है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited