Numerology: इस तारीख के जन्मे लोग कमाते हैं अपार पैसा, हर काम में पाते हैं सफलता
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक के बारे में विस्तार से बताया गया है। मूलांक व्यक्ति के जन्म तिथि के आधार पर लगाया जा सकता है। मूलांक के हिसाब से व्यक्ति के भविष्य और व्यवहार के बारे में पता लगाया जा सकता है। आइए जानें किस तारीख के जन्मे लोगों के पास अपार धन दौलत होती है।
Numerology: अंक ज्योतिष के हिसाब के 5, 23, 14 तारखी के जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है। इस मूलांक के लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। इन लोगों के पास बहुत ही पैसा होता है। इस मूलांक के जातक जिस भी क्षेत्र में जाते हैं। उस क्षेत्र में तरक्की करते हैं। आइए जानें इस मूलांक बारे में सबकुछ।
अंक ज्योतिष के अनुसार
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 का स्वामी बुध ग्रह होते हैं। बुद्ध को बुद्धि, संचार और क्षमता का कारक माना जाता है। इस मूलांक के लोगों पर बुद्ध ग्रह की कृपा हमेशा बनी रहती है।
23 तारीख के जन्मे लोग
23 तारीख के जन्मे लोगों का मूलांक भी पांच होता है। मूलांक 5 वाले साहसी और निडर होते हैं। इनका आर्थिक पक्ष बहुत ही मजबूत होता है। इन लोगों को कभी भी पैसों की कोई कमी नहीं होती है।
अमीर होते हैं
मूलांक 5 वाले यानी जिनका जन्म 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है। वो लोग बहुत ही अमीर होते हैं। पैसों की इनके पास कोई कमी नहीं होती है।
लव लाइफ
लव लाइफ में इनको सफलता नहीं मिलती पर ये करियर में हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं और अपनी अलग पहचान बनाते हैं।
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited