होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

जिंदगी भर प्यार के लिए तड़पते रहते हैं इस मूलांक के लोग, आसानी से नहीं मिलता सच्चा प्यार

आज हम जानेंगे एक ऐसे मूलांक के बारे में जिससे जुड़े लोगों को सच्चा प्यार आसानी से नहीं मिलता। ये लोग जिंदगी भर प्यार के लिए तड़पते रहते हैं।

मूलांक 8 के लोग मूलांक 8 के लोग
01 / 05
Share

मूलांक 8 के लोग

अंकज्योतिष मूलांक 8 के लोगों की लव लाइफ में हमेशा तनाव रहता है। इन्हें सच्चा प्यार आसानी से नहीं मिलता। जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 या 26 होती है उनका मूलांक 8 होता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह शनि होता है। इन लोगों को प्यार में काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं।

सरल स्वभाव सरल स्वभाव
02 / 05
Share

सरल स्वभाव

मूलांक 8 वाले लोग सरल स्वभाव के होते हैं। अपने भावनाओं को खुलकर जाहिर नहीं कर पाते। यही वजह है कि इन्हें पार्टनर जल्दी नहीं मिलता।

03 / 05
Share

गंभीर स्वभाव

मूलांक 8 वाले गंभीर स्वभाव के होते हैं। जिस वजह से लोग इन्हें कई बार घमंडी समझ लेते हैं। यही समस्या इनकी लव लाइफ में भी आती है।

04 / 05
Share

अधूरा रह जाता है प्यार

मूलांक 8 वाले ज्यादा रोमांटिक नहीं होती। अगर इन्हें ऐसा पार्टनर मिल जाए जो बेहद रोमांटिक हो तो उनसें इनकी पटरी नहीं खाती। जिस वजह से इनका प्यार अधूरा रह जाता है।

05 / 05
Share

लव लाइफ अच्छी नहीं चलती

शनि ग्रह के कारण इनकी लव लाइफ अच्छी नहीं चलती। अगर ये रिलेशन में आ भी जाते हैं तो किसी न किसी वजह से इनका झगड़ा होता रहता है।