प्यार के मामले में बहुत अनलकी होते हैं इस मूलांक के जातक, हर रिश्ते में मिलता है धोखा

अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक की खासियत के बारे में बताया गया है। मूलांक के द्वारा व्यक्ति के भविष्य के बारे में भी पता लगा सकते हैं। अंक शास्त्र में कुछ ऐसे मूलांक के बारे में बताया गया है। जिस मूलांक के जातक प्यार के मामले में अनलकी होती हैं। आइए जानें इस मूलांक के बारे में।

अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें बताई गई हैं। मूलांक से  हर अंक के अपने ग्रह होते हैं और इन पर ग्रह नक्षत्रों पर गहरा असर होता है। अंक शास्त्र के अंतर्गत 1 से लेकर 9 तक मूलांक के बारे में बताया गया है। आइए जानें मूलांक 5 के बारे में।
01 / 07

अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें बताई गई हैं। मूलांक से हर अंक के अपने ग्रह होते हैं और इन पर ग्रह, नक्षत्रों पर गहरा असर होता है। अंक शास्त्र के अंतर्गत 1 से लेकर 9 तक मूलांक के बारे में बताया गया है। आइए जानें मूलांक 5 के बारे में।

मूलांक 5
02 / 07

मूलांक 5

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है, ज्योतिष में यह ग्रह ज्ञान, व्यापार और बुद्धि के कारक हैं। मूलांक 5 के लोग बहुत ही बुद्धिमान होते हैं। साथ ही इस मूलांक के व्यक्ति साहसी होते हैं।

नौकरी करें या व्यापार
03 / 07

​नौकरी करें या व्‍यापार​

जो भी जातक किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्‍म लेते हैं, उनका मूलांक 5 होता है। मूलांक 5 के जातक नौकरी करें या व्‍यापार, दोनों में ही बहुत सफल होते हैं।

प्रेम संबंध
04 / 07

​प्रेम संबंध ​

इस मूलांक के लोगों के प्रेम संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते हैं। इस मूलांक के लोग प्यार के मामले में अनलकी होते हैं। छोटी-छोटी बातों पर इनका मनमुटाव होता रहता है। इनको अपने रिश्ते में धोखा मिलता है।

सच्चे प्रेम
05 / 07

​सच्चे प्रेम ​

मूलांक 5 वालों को सच्चे प्रेम के लिए कभी-कभी बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है। मूलांक 5 के लोगों को जल्दी प्यार नहीं मिलता है। मूलांक लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखी नहीं रहता है।

चिंता नहीं करते
06 / 07

​चिंता नहीं करते​

मूलांक 5 के लोग किसी विषय को लेकर ज्यादा देर तक चिंता नहीं करते हैं। ये अपनी हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं।

अंकशास्त्र
07 / 07

​अंकशास्त्र ​

अंकशास्त्र में 5 अंक का काफी महत्व है। पूजा में भी पांच अंकों के योग को महत्व दिया जाता है। हालांकि ये लोग काफी इमोशनल होते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited