Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में जरूर पालन करें ये नियम, पूर्वजों के आशीर्वाद के लिए करें ये काम

Pitru Paksha Ke Niyam: 29 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार से पितृ पक्ष प्रारंभ हो रहे हैं। तर्पण और पिंडदान के अलावा भी पितृ पक्ष के जरूरी नियम बताए गए हैं। यहां जानें पितृ पक्ष में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

01 / 05
Share

पितृ पक्ष में तिथि पर पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध, दान आदि करें।

02 / 05
Share

कौआ, गाय, कुत्ता, चींटी आदि को भोजन दें। मान्यता है ये भोजन पूर्वजों को जाता है।

03 / 05
Share

पितृ पक्ष में नए कपड़ों का दान करना चाहिए। हालांकि अपने लिए नए कपड़े नहीं लें।

04 / 05
Share

श्राद्ध में मांगलिक कार्य न करें। तामसिक वस्तुओं लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा आदि से दूर रहें।

05 / 05
Share

पितरों के देव अर्यमा की पूजा करें। साथ ही पितृ सूक्त या पितृ स्तोत्र का पाठ करें।