घर में किन-किन जगहों पर रखी जा सकती हैं हनुमान जी की मूर्तियां, जानिए वास्तु के अनुसार रखने का तरीका

Vastu Tips for keeping Hanuman Ji Statue in House: हनुमान जी को बल, बुद्धि और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है। वाल्मीकि रामायण और गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस में राम भक्त हनुमान की वीरता, भक्ति और निष्ठा का सुंदर वर्णन किया है। घर में हनुमान जी की मूर्ति रखना वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी की मूर्तियां घर में कहां-कहां रखी जा सकती है? चल‍िए जानते हैं वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में हनुमान जी की मूर्तियां क‍िन-क‍िन जगहों पर रखी जा सकती है।

पूजा कक्ष
01 / 07

पूजा कक्ष

आप घर के पूजा घर में हनुमान जी की मूर्ति को ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व की दिशा में रख सकते है और इसके ठीक बगल में आप सीता-राम जी की या राम दरबार की मूर्त‍ि को रख सकते हैं। ऐसा करने से घर में आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा बनी रहती है और घर के लोगों का कल्‍याण होता है।

मुख्य द्वारप्रवेश द्वार
02 / 07

मुख्य द्वार/प्रवेश द्वार

अगर आपको अपने घर में नकारात्मक ऊर्जाओं के प्रवेश को रोकना है तो आप घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति लगा जा सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर की रक्षा स्वयं हनुमान जी करेंगे और सुख और समृद्ध‍ि प्रदान करेंगे।

ड्राइंग रूम
03 / 07

ड्राइंग रूम

घर का ड्राइंग रूम आपके घर की असल शोभा को दि‍खाता है। यदि पूजा कक्ष नहीं है, तो ड्राइंग रूम के पूर्व या उत्तर दिशा में हनुमान जी की मूर्ति रखी जा सकती है। ऐसा करने से घर का वातावरण पवित्र और सकारात्मक बना रहता है।

बेडरूम
04 / 07

बेडरूम

घर के बेडरूम में भूलकर भी हनुमान जी की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। मान्‍यताओं के अनुसार ऐसा करने से घर के लोगों में मानसिक अशांति आ सकती है क्योंकि ये स्थान आराम और शांति के लिए होता है। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार बेडरूम में क‍िसी भी देवी-देवता की मूर्त‍ि नहीं रखी जाती है।

रसोई घर
05 / 07

रसोई घर

घर के रसोई घर में हनुमान जी की मूर्ति रखना अशुभ माना जाता है। ये स्थान भोजन बनाने और गृहलक्ष्मी को समर्पित होता है। घर के किचन में देवी-देवताओं की सबसे बड़ा वास्‍तु दोष माना जाता है। इस नाते घर के रसोई घर में कोई भी दैवी मूर्त‍ि और तस्‍वीर न रखें।

दक्षिणमुखी मूर्ति
06 / 07

दक्षिणमुखी मूर्ति

घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की दक्षिणमुखी मूर्ति रखने से घर में क‍िसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। इस दि‍शा हनुमान जी की मूर्त‍ि रखने से दिशा दोष को खत्म होता है और घर के सदस्‍यों को बजरंगबली से सुरक्षा प्रदान होती है।

डिसक्लेमर
07 / 07

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited