एक कथा की इतनी फीस लेते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा, करोड़ों की कमाई को ऐसे करते हैं खर्च
जानकारी अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा की सालाना कमाई करोड़ों में पहुंच चुकी है। जानिए ये एक कथा के लिए कितना चार्ज करते हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कमाई कितनी है
कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा भारत के एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं। इनकी कथाओं को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। लेकिन क्या आप जाते हैं कि पंडित प्रदीप मिश्रा एक कथा करने के लिए कितना पैसा लेते हैं? यहां हम इस बारे में आपको बताएंगे।
ये हैं भारत के प्रसिद्ध कथावाचक
पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख हैं। इनका जन्म बेहद सामान्य परिवार में हुआ था। कथावाचक बनने से पहले ये एक स्कूल में पढ़ाते थे। इसके बाद उन्होंने कथा वाचन के क्षेत्र में कदम रखा और आज के दिन ये भारत के जाने माने कथावाचक बन चुके हैं।
एक कथा की लेते हैं इतनी फीस
पंडित प्रदीप मिश्रा एक कथा के लिए कितनी फीस लेते हैं हालांकि यह बात पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये एक कथा के आयोजन के लिए करीब 7-8 लाख रुपये चार्ज करते हैं। तो वहीं कुछ रिपोर्ट में इनकी फीस 21 लाख तक बताई गई है।
लाखों में हैं फीस
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा एक कथा के लिए 21 से 51 लाख रुपये तक लेते हैं। इसमें टेंट-पंडाल, माइक, भंडारा आदि का खर्च शामिल नहीं है।
कई बार करोड़ में पहुंच जाता है खर्च
एक निजी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के किसी शहर में हुए पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजन में करीब 1 से डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हुए थे। जिसमें प्रदीप मिश्री जी की फीस से लेकर अन्य खर्च जैसे टेंट-पंडाल, माइक, भंडारा आदि के खर्च भी शामिल हैं।
कथा के लिए करानी पड़ती है एडवांस बुकिंग
पंडित प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उनकी कथा कराने के लिए महीनों पहले से एडवांस बुकिंग करानी पड़ती है।
यहां खर्च करते हैं कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा गरीबों की भलाई में लगा देते हैं। दान-पुण्य में ये काफी आगे रहते हैं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited