गांठ बांध लें प्रेमानंद महाराज की ये बातें, जीवन में कभी नहीं होना पड़ेगा निराश

Premanand Maharaj ji Ke Anmol Vichar: वृंदावन वाले प्रेमानंदजी महाराज अपने प्रवचनों के लिए काफी लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर इनकी प्रेरणादायक बातों से जुड़े वीडियो काफी ज्यादा देखे जाते हैं। यहां हम आपको बताएंगे प्रेमानंदजी महाराज के ऐसे अनमोल विचारों के बारे में जो आपका जीवन बदल देंगे।

01 / 08
Share

प्रेमानंद महाराज की प्रेरणादायक बातें

कौन क्या कर रहा है, इस पर ध्यान मत दो। केवल हमें सुधारना है, इस पर ध्यान दो।

02 / 08
Share

क्रोध को शांत करने के लिए एक ही उपाय है

बजाय यह सोचने के कि उसका हमारे प्रति क्या कर्तव्य है, हम यह सोचे कि हमारा उसके प्रति क्या कर्तव्य है.और पढ़ें

03 / 08
Share

प्रभु का नाम

जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है, वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है

04 / 08
Share

​हरि का भक्त

जो हरि का भक्त होता है, उसे हमेशा जय की प्राप्ति होती है। उसे कोई परास्त नहीं कर सकता है।

05 / 08
Share

कोई दुख नहीं देता

कोई व्यक्ति तुम्हें दु:ख नहीं देता बल्कि तुम्हारे कर्म उस व्यक्ति के द्वारा दु:ख के रूप में प्राप्त होते हैं।और पढ़ें

06 / 08
Share

चरित्रवान बनो

जिसका चरित्र ठीक नहीं है, वह कभी सुखी नहीं हो पाएगा इसलिए चरित्रवान बनो।

07 / 08
Share

सच्चा प्रेम

हमें सच्चा प्रेम प्रभु से प्राप्त होता है। किसी व्यक्ति से क्या होगा, कोई व्यक्ति हमसे प्यार कर ही नहीं सकता क्योंकि वो हमे जानता ही नहीं तो कैसे करेगा।और पढ़ें

08 / 08
Share

कर्म

यह मत सोचो कोई देख नहीं रहा। आज तुम बुरा कर रहे हो, तो तुम्हारे पुण्य खर्चा हो रहे हैं। जिस दिन तुम्हारे पुण्य खर्चे हुए, अभी का पाप और पीछे का पाप मिलेगा, त्रिभुवन में कोई तुम्हें बचा नहीं सकेगा।और पढ़ें