'सबसे धनवान' नक्षत्र में जन्मे हैंपुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन, जानिए इनकी खासियत
अल्लू अर्जुन (Pushpa 2 actor Allu Arjun) का जन्म 8 अप्रैल 1983 में हुआ है। जिसके अनुसार ये मकर राशि और धनिष्ठा नक्षत्र के जातक हैं। ज्योतिष की मानें तो धनिष्ठा नक्षत्र बेहद खास नक्षत्र होता है।
धनिष्ठा नक्षत्र के जातक हैं अल्लू अर्जुन
आकाश मंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से धनिष्ठा 23वां नक्षत्र माना जाता है। ये नक्षत्र चार तारों से मिलकर बना है। वैदिक ज्योतिष अनुसार इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति पर शनि और मंगल का विशेष प्रभाव पड़ता है। पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन भी इसी खास नक्षत्र में जन्मे हैं। चलिए जानते हैं कैसे होते हैं धनिष्ठा नक्षत्र के जातक।
सबसे धनवान नक्षत्र
इस नक्षत्र का अर्थ है सबसे धनवान। यह नक्षत्र भी धन एवं वैभव को दर्शाता है। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति काफी संपन्न होते हैं। इन पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है।
बहुमुखी प्रतिभा और बुद्धि के धनी
इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा और बुद्धि के धनी होते हैं। इन्हें कई क्षेत्रों में विशेषता हांसिल होती है।
नरम दिल एवं संवेदनशील
इस नक्षत्र के लोग स्वभाव से काफी नरम दिल और संवेदनशील व्यक्ति होते हैं। मंगल का नक्षत्र होने से ये काफी ऊर्जावान, तेजस्वी, पराक्रमी और परिश्रमी भी होते हैं।
संगीत और नृत्य में बहुत रुचि
इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति को संगीत और नृत्य में बहुत रुचि होती है।
ख्याति और उन्नति
ये लोग सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिस वजह से इनका सामाजिक दायरा काफी बड़ा होता है। इस क्षेत्र में ये लोग काफी ख्याति और उन्नति भी प्राप्त करते हैं।
आकर्षक व्यक्तित्व
यह दूसरों को अपनी बातों में जल्दी प्रभावित कर लेते हैं। इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है।
मिलनसार
इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग हर किसी में जल्दी घुलमिल जाते हैं और बहुत कम समय में जल्दी अच्छे मित्र बन जाते हैं।
महाकुंभ में रंग जमाएगी Prayagraj Metro, 2 रूट 39 स्टेशनों से कराएगी शहर की सैर; टाइमिंग-किराया है बेमिसाल
2024 खत्म होने से पहले देख लीजिए ये देसी जुगाड़, नहीं तो बाद में दुख होगा
हजारों के जूते पहनती है रणबीर की बेटी, आलिया-राहा के क्रिसमस लुक पर कुल खर्च हुए इतने पैसे, मम्मी से ज्यादा महंगी थी लाडली बेटी की ड्रेस
सास की फेवरट होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, करती हैं ससुराल में राज
आखिरकार विराट कोहली ने मान ली अपनी गलती, दिल की बात जुबां पर आई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited