राधिका मर्चेंट के दुपट्टे में लगे ये खूबसूरत फूल मां लक्ष्मी को करते हैं प्रसन्न, धन-धान्य की कभी नहीं होती कमी

राधिका मर्चेंट ने अपनी हल्दी सेरेमनी में एक खास दुपट्टा पहना। जिसे मोगरा और गेंदे के फूलों से तैयार किया गया था। हिंदू धर्म में इन दोनों फूलों को बेहद शुभ माना जाता है। जानिए इनका क्या महत्व है।

राधिका के दुपट्टे में लगाए गए भाग्यशाली फूल
01 / 07

​राधिका के दुपट्टे में लगाए गए भाग्यशाली फूल

राधिका मर्चेंट के खूबसूरत दुपट्टे को तैयार करने के लिए मोगरा और गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया। धार्मिक दृष्टि से देखें तो ये दोनों ही फूल बेहद शुभ माने जाते हैं। जहां मोगरे का फूल भगवान शिव का प्रिय है तो वहीं गेंदे का फूल भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है।

धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है राधिका के दुपट्टे में लगे फूल
02 / 07

धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है राधिका के दुपट्टे में लगे फूल

राधिका के दुपट्टे में लगे फूलों का विशेष धार्मिक महत्व है। ये दोनों ही फूल भगवान के प्रिय माने जाते हैं। इसलिए पूजा-पाठ में इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

इसलिए भी खास है सफेद और पीले रंग के फूल
03 / 07

इसलिए भी खास है सफेद और पीले रंग के फूल

सफेद रंग चंद्रमा का प्रिय माना जाता है तो पीला रंग देवगुरु बृहस्पति से जुड़ा है। इन दोनों रंगों का मिश्रण बेहद शुभ माना जाता है। क्योंकि गुरु और चंद्रमा एक दूसरे के मित्र ग्रह हैं।

भगवान शिव को प्रिय है मोगरा
04 / 07

भगवान शिव को प्रिय है मोगरा

मोगरा का फूल भगवान शिव का बेहद प्रिय माना जाता है। इसलिए सावन में इस फूल को शिव जी पर जरूर चढ़ाना चाहिए।

शिव जी को मोगरा फूल चढ़ाने के फायदे
05 / 07

शिव जी को मोगरा फूल चढ़ाने के फायदे

कहते हैं जो भक्त शिव जी को मोगरा का फूल चढ़ाता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

माता लक्ष्मी को पसंद है गेंदे का फूल
06 / 07

माता लक्ष्मी को पसंद है गेंदे का फूल

गेंदे का फूल माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है। कहते हैं इस फूल को माता लक्ष्मी को चढ़ाने से धन-समृद्धि हमेशा बनी रहती है। साथ ही जो महिलाएं इस फूल को माता लक्ष्मी को चढ़ाती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

भगवान गणेश को भी प्रिय है ये फूल
07 / 07

भगवान गणेश को भी प्रिय है ये फूल

भगवान गणेश को भी गेंदा का फूल बहुत प्रिय है। कहते हैं गणेश जी की प्रतिमा पर ये फूल चढ़ाने से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और धन-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited