Rahu Ketu Ke Upay: राहु केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये आसान उपाय

Rahu Ketu dosh in kundali Upay totke do these simple remedies

01 / 05
Share

राहु केतु का अशुभ प्रभाव

यहां हम आपके लिए कुछ खास उपाय लेकर आए हैं, इसके जरिए आप अपनी कुंडली से राहु केतु के अशुभ प्रभाव को दूर कर सकते हैं।

02 / 05
Share

​महादेव की विधिवत करें पूजा​

ज्योतिषविद्या की मानें तो विधिवत महादेव की पूजा अर्चना व अराधना करने से कुंडली से राहु केतु के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है। इसके लिए प्रत्येक सोमवार महादेव की शिवलिंग पर घी का दीप प्रज्वलित करें।

03 / 05
Share

गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को करें दान

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन गरीब, जरूरतमंद व्यक्ति या किसी ब्राह्मण को दान दक्षिणा देने से राहु केतु का दुष्प्रभाव खत्म होता है। तथा धन प्राप्ति के मार्ग में वृद्धि होती है।

04 / 05
Share

सूर्यदेव को दें अर्घ्य

ज्योतिष के अनुसार रविवार का दिन केतु का होता है। ऐसे में इस दिन विधिवत भगवान सूर्य की पूजा अर्चना करने व सूर्यदेव तो तांबे के लोटे में काला तिल व फूल डालकर अर्घ्य देने से केतु का अशुभ प्रभाव खत्म होता है।

05 / 05
Share

शनिदेव की करें पूजा

साथ ही राहु व केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए प्रत्येक शनिवार को शनिदेव के दर्शन के लिए शनि मंदिर जाएं व सरसो के तेल का दीपक जलाएं।