रक्षा बंधन पर भद्रा का साया, भूलकर भी इस समय न बांधे राखी, जान लें राखी का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2024 Muhurat: इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। पंचांग अनुसार इस दिन सुबह-सुबह ही भद्रा लग जा रही है। जिस वजह से राखी बांधने के लिए सुबह का समय उचित नहीं रहेगा। चलिए जानते हैं राखी पर भद्रा कब तक रहेगी और भाई को किस मुहूर्त में राखी बांधी जाएगी।

01 / 06
Share

रक्षा बंधन पर भद्रा का साया

रक्षा बंधन के त्योहार पर ज्यादातर लोग राखी बांधने के लिए सुबह का समय उत्तम मानते हैं। लेकिन इस बार सुबह के समय राखी नहीं बांधी जाएगी क्योंकि इस समय भद्रा का साया रहेगा। ज्योतिष विशेषज्ञों अनुसार दोपहर तक भद्रा रहने वाली है। ऐसे में जान लें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कितने से कितने बजे तक रहेगा।

02 / 06
Share

रक्षा बंधन पूर्णिमा तिथि

रक्षा बंधन की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को 03:04 AM से प्रारंंभ होकर रात 11:55 बजे तक रहेगी।

03 / 06
Share

राखी पर भद्रा कब तक रहेगी

रक्षा बंधन पर भद्रा सुबह 05:52 बजे से शुरू होकर दोपहर 01:30 बजे तक रहेगी। ध्यान रखें कि इस समय पर भूलकर भी राखी नहीं मनानी है।

04 / 06
Share

राखी बांधने का समय

रक्षा बंधन पर राखी दोपहर 01:30 बजे से लेकर रात 09:08 बजे तक बांधी जा सकेगी।

05 / 06
Share

राखी बांधने का अपराह्न मुहूर्त

राखी बांधने का अपराह्न मुहूर्त दोपहर 01:43 बजे से शाम 04:20 बजे तक रहेगा।

06 / 06
Share

रक्षाबन्धन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त

रक्षा बंधन के लिए प्रदोष काल मुहूर्त शाम 06:56 बजे से रात 09:08 बजे तक रहेगा।