Raksha Bandhan Thali Items: रक्षाबंधन पर राखी की थाली कैसे सजाएं, जानिए इसमें क्या-क्या सामग्री रखनी है

Raksha Bandhan Thali (राखी की थाली): रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाइयों को राखी बांधने से पहले थाली सजाती हैं। यहां आप जानेंगे राखी की थाली में क्या-क्या सामग्री रखनी होती है।

रक्षाबंधन की थाली कैसे सजाएं
01 / 07

रक्षाबंधन की थाली कैसे सजाएं

रक्षाबंधन के दिन बहनें जिस थाली से अपने भाइयों की आरती उतारती हैं उस थाली को सबसे पहले भगवान के चरणों में रखती हैं। बता दें राखी की थाली का विशेष महत्व होता है क्योंकि इसमें कई खास सामग्री रखी जाती है। इनमें से अगर एक भी सामग्री छूट जाए तो राखी का पर्व अधूरा रह जाता है। चलिए जानते हैं राखी की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए।और पढ़ें

राखी
02 / 07

राखी

रक्षाबंधन की थाली में राखी रखी जाती है। जिसे भाई के सीधे हाथ की कलाई पर बांधा जाता है।

कुमकुम व अक्षत
03 / 07

कुमकुम व अक्षत

रक्षाबंधन की थाली में कुमकुम और अक्षत जरूर रखें क्योंकि राखी बांधने से पहले भाई के माथे पर तिलक और अक्षत लगाई जाती है।

नारियल
04 / 07

नारियल

हिंदू धर्म में नारियल को बेहद पवित्र माना जाता है। इसलिए हर शुभ काम में इसका इस्तेमाल किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार राखी बांधते समय नारियल का इस्तेमाल करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

मिठाई
05 / 07

मिठाई

रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने के बाद उनका मुंह मीठा करने के लिए मिठाई की जरूरत होती है। इसलिए राखी की थाली में मिठाई भी जरूर रखनी चाहिए।

दीपक
06 / 07

दीपक

रक्षाबंधन की थाली में दीपक भाई की आरती उतारने के लिए रखा जाता है।

कलश
07 / 07

कलश

रक्षाबंधन की थाली में पानी से भरा कलश जरूर रखना चाहिए। यह कलश भाई और बहन के प्रेम को बरकरार रखता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited