Raksha Bandhan Thali Items: रक्षाबंधन पर राखी की थाली कैसे सजाएं, जानिए इसमें क्या-क्या सामग्री रखनी है

Raksha Bandhan Thali (राखी की थाली): रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाइयों को राखी बांधने से पहले थाली सजाती हैं। यहां आप जानेंगे राखी की थाली में क्या-क्या सामग्री रखनी होती है।

01 / 07
Share

रक्षाबंधन की थाली कैसे सजाएं

रक्षाबंधन के दिन बहनें जिस थाली से अपने भाइयों की आरती उतारती हैं उस थाली को सबसे पहले भगवान के चरणों में रखती हैं। बता दें राखी की थाली का विशेष महत्व होता है क्योंकि इसमें कई खास सामग्री रखी जाती है। इनमें से अगर एक भी सामग्री छूट जाए तो राखी का पर्व अधूरा रह जाता है। चलिए जानते हैं राखी की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए।

02 / 07
Share

राखी

रक्षाबंधन की थाली में राखी रखी जाती है। जिसे भाई के सीधे हाथ की कलाई पर बांधा जाता है।

03 / 07
Share

कुमकुम व अक्षत

रक्षाबंधन की थाली में कुमकुम और अक्षत जरूर रखें क्योंकि राखी बांधने से पहले भाई के माथे पर तिलक और अक्षत लगाई जाती है।

04 / 07
Share

नारियल

हिंदू धर्म में नारियल को बेहद पवित्र माना जाता है। इसलिए हर शुभ काम में इसका इस्तेमाल किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार राखी बांधते समय नारियल का इस्तेमाल करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

05 / 07
Share

मिठाई

रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने के बाद उनका मुंह मीठा करने के लिए मिठाई की जरूरत होती है। इसलिए राखी की थाली में मिठाई भी जरूर रखनी चाहिए।

06 / 07
Share

दीपक

रक्षाबंधन की थाली में दीपक भाई की आरती उतारने के लिए रखा जाता है।

07 / 07
Share

कलश

रक्षाबंधन की थाली में पानी से भरा कलश जरूर रखना चाहिए। यह कलश भाई और बहन के प्रेम को बरकरार रखता है।