Ram Lalla Murti: अयोध्या में राम लला की मूर्ति का क्यों है श्याम रंग, किस वजह नहीं लगी श्वेत रंग की प्रतिमा

Ram Lalla Murti in Ayodhya: पूरे देश में दिवाली का माहौल है क्योंकि श्री राम अयोध्या में पधार चुके हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर में उनकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जब से राम लला के दर्शन हुए है, तब से भक्त उनकी श्याम वर्ण की मूर्ति की भव्यता को देखकर भावुक हो रहे हैं। लेकिन क्या वजह है कि अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम की प्रतिमा श्याम वर्ण की रखी गई है, श्वेत नहीं है। जानें इसकी वजह।

राम का स्वरूप
01 / 05

राम का स्वरूप

श्री राम के स्वरूप का जहां भी उल्लेख होता है, वहीं विष्णु जी के इस अवतार को भव्य, वीर, करुणा से भरा श्याम रंग का महापुरुष बताया जाता है।

वाल्मिकी रामायण
02 / 05

वाल्मिकी रामायण

वाल्मिकी जी की रामायण में भी यही उल्लेख है कि श्री राम लंबी कदकाठी के, वीरत्व से भरे श्याम रंग के थे।

कितना है भार
03 / 05

कितना है भार

राम लला की ये मूर्ति करीब 200 किलो की है और उनके पांच साल के स्वरूप को दिखाती है। इस पर मौसम के परिवर्तन का फर्क नहीं पड़ेगा।

कर्नाटक शैली
04 / 05

कर्नाटक शैली

राम जी की मूर्ति इस शैली में बनाई गई है और मूर्तिकार अरुण योगीराज ने 3 बिलियन साल पुराने पत्थर का प्रयोग इसे बनाने में किया है।

कैसा है श्रृंगार
05 / 05

कैसा है श्रृंगार

श्री राम लला की मूर्ति जिन आभूषणों से सुशोभित है उनमें मुकुट, कुंडल, कंठा, वैजयंतीमाला, बाजूबंध, कंगन, मुद्रिका, पादिका आदि शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited