Ram Lalla Murti: अयोध्या में राम लला की मूर्ति का क्यों है श्याम रंग, किस वजह नहीं लगी श्वेत रंग की प्रतिमा

Ram Lalla Murti in Ayodhya: पूरे देश में दिवाली का माहौल है क्योंकि श्री राम अयोध्या में पधार चुके हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर में उनकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जब से राम लला के दर्शन हुए है, तब से भक्त उनकी श्याम वर्ण की मूर्ति की भव्यता को देखकर भावुक हो रहे हैं। लेकिन क्या वजह है कि अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम की प्रतिमा श्याम वर्ण की रखी गई है, श्वेत नहीं है। जानें इसकी वजह।

01 / 05
Share

राम का स्वरूप

श्री राम के स्वरूप का जहां भी उल्लेख होता है, वहीं विष्णु जी के इस अवतार को भव्य, वीर, करुणा से भरा श्याम रंग का महापुरुष बताया जाता है।

02 / 05
Share

वाल्मिकी रामायण

वाल्मिकी जी की रामायण में भी यही उल्लेख है कि श्री राम लंबी कदकाठी के, वीरत्व से भरे श्याम रंग के थे।

03 / 05
Share

कितना है भार

राम लला की ये मूर्ति करीब 200 किलो की है और उनके पांच साल के स्वरूप को दिखाती है। इस पर मौसम के परिवर्तन का फर्क नहीं पड़ेगा।

04 / 05
Share

कर्नाटक शैली

राम जी की मूर्ति इस शैली में बनाई गई है और मूर्तिकार अरुण योगीराज ने 3 बिलियन साल पुराने पत्थर का प्रयोग इसे बनाने में किया है।

05 / 05
Share

कैसा है श्रृंगार

श्री राम लला की मूर्ति जिन आभूषणों से सुशोभित है उनमें मुकुट, कुंडल, कंठा, वैजयंतीमाला, बाजूबंध, कंगन, मुद्रिका, पादिका आदि शामिल हैं।