अमीर लोग घर के दक्षिण-पूर्व कोने में रखते हैं ये खास चीजें, इसलिए धन की नहीं होती कोई कमी

South East Direction Vastu Tips: दक्षिण-पूर्व दिशा को अग्नेय कोण भी कहते हैं। इस दिशा में अग्नि तत्व का ज्यादा प्रभाव रहता है। इसलिए इस दिशा में गर्म चीजें रखना शुभ होता है। किचन बनवाने के लिए यही दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। चलिए जानते हैं दक्षिण-पूर्व दिशा में कौन सी चीजें रखनी चाहिए।

दक्षिण-पूर्व दिशा में क्या रखना चाहिए
01 / 06

दक्षिण-पूर्व दिशा में क्या रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र अनुसार दक्षिण पूर्व दिशा में अग्नि देवता का वास माना जाता है। साथ ही इस दिशा के स्वामी शुर् भी हैं। इसके अलावा आग्नेय कोण पर मंगल ग्रह का भी आधिपत्य होता है। ऐसे में इस दिशा का वास्तु सही रखकर आप अपने घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। चलिए जानते हैं दक्षिण पू्र्व दिशा में क्या रखना चाहिए।और पढ़ें

दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें ये चीजें
02 / 06

दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें ये चीजें

आप यहां बिजली के उपकरण, भट्टी, बॉयलर, इन्वर्टर आदि जैसी गर्म या बिजली से संबंधित चीजें रख सकते हैं।

शीशा रखें
03 / 06

शीशा रखें

वास्तु शास्त्र अनुसार दक्षिण-पूर्वा दिशा में शीशा लगाने का महत्व बहुत अधिक होता है। यदि आपके घर का दक्षिण पूर्व कोना चुनौतीपूर्ण है, तो नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर निकालने के लिए दक्षिण पश्चिम दीवार पर दर्पण लटकाएं।

क्रिस्टल कमल रखें
04 / 06

क्रिस्टल कमल रखें

घर के दक्षिण-पूर्व कोने में क्रिस्टल कमल रखना बेहद शुभ होता है। यह आपके जीवन में शांति, स्थिरता और सफलता लाता है।

एसी लगाएं
05 / 06

एसी लगाएं

अगर आप अपने एसी स्टेबलाइजर को दक्षिण-पूर्वी कोने की दीवार पर लगाएंगे तो आपके जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी।

लेकिन भूलकर भी दक्षिण-पूर्व दिशा में न रखें ये चीजें
06 / 06

लेकिन भूलकर भी दक्षिण-पूर्व दिशा में न रखें ये चीजें

लेकिन भूलकर भी दक्षिण पूर्व दिशा में जल तत्व से जुड़ी चीजें बोरिंग कराना, हैंडपंप, पानी की टंकी आदि का काम न कराएं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited