अमीर लोग घर की दक्षिण दीवार पर जरूर लगाते हैं ये खास नंबर, तभी तो धन-धान्य की नहीं होती कमी

Lucky Number In the World: मशहूर न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता जुमानी अनुसार घर की दक्षिण दिशा में अगर इस जादुई नंबर को लिख दिया जाए तो घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं हो सकती। अमीर लोग इस नंबर के महत्व को बखूबी समझते हैं।

दक्षिण दिशा में लगाएं ये चमत्कारी नंबर
01 / 06

दक्षिण दिशा में लगाएं ये चमत्कारी नंबर

श्वेता जुमानी ने एक वीडियो में एक ऐसे चमत्कारी नंबर के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके लोग अपनी किस्मत चमका रहे हैं। कई सेलिब्रिटीज को भी इस नंबर का इस्तेमाल करते देखा गया है। कहते हैं ये नंबर इतना चमत्कारी है कि अगर इसे घर की दक्षिण दिशा वाली दीवार पर लिख दिया जाए तो इससे धन संबंधी सभी दिक्कतें दूर हो सकती हैं। यहां हम बात कर रहे हैं नंबर 24 के बारे में।और पढ़ें

शुक्र का है नंबर
02 / 06

शुक्र का है नंबर

24 शुक्र का नंबर माना जाता है। शुक्र को ज्योतिष में सुख, समृद्धि, शांति और प्रेम का कारक माना ग्रह माना गया है। कहते हैं जिसकी कुंडली में शुक्र सबसे मजबूत होते हैं। ऐसे जातकों के जीवन में कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं होती।

दक्षिण दिशा में ये नंबर लगाने के फायदे
03 / 06

दक्षिण दिशा में ये नंबर लगाने के फायदे

नंबर 24 को अगर घर की दक्षिण दिशा वाली दीवार पर लगा दिया जाए तो इससे मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की खूब कृपा बरसती है।

अमीर बनाता है ये नंबर
04 / 06

अमीर बनाता है ये नंबर

जिस घर की दक्षिण दिशा वाली दीवार पर ये नंबर लगा होता है वहां कभी किसी चीज की कमी नहीं होती। ऐसे घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है।

बेडरूम में ये नंबर लगाने के फायदे
05 / 06

बेडरूम में ये नंबर लगाने के फायदे

कमरे की दीवार पर 24 नंबर लगाने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं। उनका झगड़ा नहीं होता। क्योंकि ये लव का नंबर भी माना जाता है।

किस्मत पलट देता ये भाग्यशाली नंबर
06 / 06

किस्मत पलट देता ये भाग्यशाली नंबर

ये नंबर धन को आकर्षित करता है। कई लोग किसी जरूरी काम पर जाते समय अपने हाथ के अंगूठे के नीचे ये नंबर लिख देते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited