रईस लोग घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखते हैं ये 5 खास चीजें, तभी तो पैसों की नहीं होती कमी

South-West Direction Vastu Tips: अगर आप अपने घर में पॉजिटिविटी लाना चाहते हैं तो अमीर लोगों की तरह ही घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में ये 5 चीजें जरूर रखें। इससे धन-धान्य की भी कभी कमी नहीं होगी।

01 / 06
Share

दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखनी चाहिए ये चीजें

वास्तु शास्त्र अनुसार अगर दिशाओं के हिसाब से घर में सभी चीजें रखी जाएं तो जीवन में सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं हो सकती। क्योंकि हर दिशा का अपना एक अलग महत्व माना जाता है। दिशा अनुकूल सामान रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। चलिए जानते हैं घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में क्या चीजें रखकर आप घर में खुशहाली और समृद्धि ला सकते हैं।

02 / 06
Share

तिजोरी

अगर आप चाहते हैं कि आपकी लाइफ में कभी भी धन की कमी ना हो तो आप घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में तिजोरी जरूर रखें। चूंकि ये दिशा स्थायी दिशा होती है, इसलिए इस दिशा में तिजोरी रखने से व्यक्ति के पास धन हमेशा बना रहता है।

03 / 06
Share

फैमिली फोटोग्राफ

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में फैमिली फोटोग्राफ लगाना भी काफी शुभ होता है। दरअसल, जब इस दिशा में परिवार के सदस्यों की तस्वीर लगाई जाती है तो इससे सभी सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है। जिससे सभी की तरक्की होती है।

04 / 06
Share

ग्लोब

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में ग्लोब रखना भी शुभ होता है। इस दिशा में ग्लोब रखने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

05 / 06
Share

पीले फूल

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पीले फूलों का फ्लावर वास रखना भी शुभ होता है। इससे घर में पॉजिटिविटी आती है।

06 / 06
Share

प्रापर्टी के पेपर

अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रापर्टी में हमेशा बरकत होती रहे। तो दक्षिण-पश्चिम दिशा में प्रॉपटी के पेपर रखें।