रोटी परोसते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती, लग सकता है 'महापाप'

धार्मिक मान्यताओं अनुसार रोटी परोसते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जिससे घर में दरिद्रता न आए। जानिए रोटी परोसने के नियम क्या हैं।

01 / 06
Share

रोटी परोसने के नियम

अक्सर रोटी परोसते समय हम जाने-अनजाने में कई तरह की गलतियां कर देते हैं जिसका हमें दोष लगने का खतरा रहता है। जैसे हम अपने बड़े-बुजुर्गों को कहते सुनते हैं कि कभी भी थाली में एक साथ 3 रोटी नहीं परोसनी चाहिए। ये अशुभ माना जाता है। इसी तरह कई और भी चीजें हैं जिनका हमें रोटी परोसते समय ध्यान रखना चाहिए।

02 / 06
Share

इस तरह न परोसें रोटी

रोटी कभी भी हाथ में नहीं परोसनी चाहिए क्योंकि ये अशुभ माना जाता है। अगर आप किसी को खाना परोस रहे हैं तो ध्यान रखें कि रोटी हमेशा थाली में ही रखें। जब थाली में रोटी खत्म हो जाए तो दूसरी रोटी प्लेट में रखकर ले जाएं। हाथ में गलती से भी रोटी लेकर नहीं जाना है। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से परिवार में कलह बढ़ता है।​

03 / 06
Share

थाली में न रखें तीन रोटी

थाली में किसी को तीन रोटी रखकर देना अशुभ माना जाता है। कहते हैं इसकी वजह से कुंडली के शुभ ग्रहों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिससे घर की सुख-शांति और समृद्धि चली जाती है।

04 / 06
Share

बासी आटे की रोटी न बनाएं

अक्सर रात को बचा हुआ आटा फ्रिज में रख देते हैं और फिर अगले दिन इसकी रोटियां बनाते हैं। वास्तु के अनुसार बासी आटे की रोटियां नहीं बनाने से बचना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से घर में नेगेटिविटी आती है। इसलिए उतना आटा ही गूंठे जो पूरा इस्तेमाल हो जाए।

05 / 06
Share

हाथ में न दें रोटी

किसी को भी रोटी कभी हाथ में नहीं देनी चाहिए। आप प्लेट में रखकर ही रोटी दें क्योंकि इससे घर का माहौल खुशहाल रहता है।

06 / 06
Share

पहली रोटी गाय के लिए

कोशिश करें कि सबसे पहली रोटी गाय के नाम की निकालें। कहते हैं ऐसा करने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।