Saraswati Mata Photo (सरस्वती माता फोटो): यहां देखें सरस्वती माता की अद्भुत तस्वीरें

Saraswati Mata Photo (सरस्वती माता फोटो hd): मां सरस्वती बुद्धि, ज्ञान, कला और संगीत की देवी मानी जाती है। अगर आप मां सरस्वती की फोटोज और वॉलपेपर खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां से आप माता की अद्भुत छवियों को डाउनलोड करके उसे अपनों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं।

01 / 10
Share

मां सरस्वती

हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पढ़ाई और शिक्षा के क्षेत्र की देवी मां सरस्वती को माना गया है। माना जाता है कि सरस्वती माता की उपासना से बुद्धि और ज्ञान में बढ़ोतरी होती है।

02 / 10
Share

मां सरस्वती की जन्म कथा

कहा जाता है कि सृष्टि की रचना के बाद भगवान विष्णु से अनुमति लेकर ब्रह्मा जी ने एक चतुर्भुजी स्त्री की रचना की, जिनके एक हाथ में वीणा थी तो उनका दूसरा हाथ वर मुद्रा में था। वहीं देवी के अन्य दो हाथों में से एक में पुस्तक तो दूसरे में माला थी। इनके मुख से निकलने वाले शब्द इतने मधुर थे जिसके चलते इन देवी का नाम पड़ा सरस्वती।

03 / 10
Share

ज्ञान और बुद्धि की देवी हैं मां सरस्वती

सरस्वती देवी ज्ञान, बुद्धि, वाणी और संवेदना से परिपूर्ण हैं। उनकी वीणा संगीत की अभिव्यक्ति है तो पुस्तक विचारणा की अभिव्यक्ति मानी गई है और वहीं उनका वाहन हंस कला की अभिव्यक्ति माना जाता है।

04 / 10
Share

बसंत पंचमी पर होती है विशेष पूजा

दिवाली के अलावा बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती की अराधना के लिए शुभ माना जाता है। कहते हैं इसी दिन माता की उत्पत्ति हुई थी।

05 / 10
Share

मां सरस्वती के अन्य नाम

सरस्वती मां को शारदा, शतरुपा, वीणावादिनी जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है। मां सरस्वती को हिंदू धर्म की प्रमुख देवियों में से एक माना गया है।

06 / 10
Share

मां को पीला रंग है प्रिय

माता सरस्वती का प्रिय रंग पीला माना जाता है। इसलिए इनकी पूजा में इस रंग के चीजों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

07 / 10
Share

ज्ञान में वृद्धि करती हैं मां सरस्वती

कहते हैं अगर किसी परीक्षा में जाने से पहले मां सरस्वती की सच्चे मन से अराधना की जाए तो उस परीक्षा में सफलता मिलने के आसार बढ़ जाते हैं।

08 / 10
Share

सरस्वती वंदना

मां सरस्वती को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सरस्वती वंदना का नियमित पाठ करना चाहिए। इससे मां की कृपा शीघ्र ही प्राप्त हो जाती है।

09 / 10
Share

सरस्वती वंदना पढ़ने के लाभ

सरस्वती वंदना के पाठ से मन पर काबू पाया जा सकता है। जिससे मन जरूरी कार्यों के समय भटकता नहीं है।

10 / 10
Share

मां सरस्वती का बीज मंत्र

बच्चों को प्रतिदिन मां सरस्वती के "ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः" इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए।