Saturday Remedies: शनिवार के दिन करें पीपल से जुड़े ये खास उपाय, भर जाएगी आपकी तिजोरी
Shaniwar Ke Upay in Hindi: शनिदेव न्याय के देवता है और लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। हर कोई चाहता है कि शनिदेव उससे नाराज ना हों, क्योंकि ऐसा हुआ तो स्वास्थ्य से लेकर धन तक की समस्या होने लगती है। अगर आपको इस तरह की समस्या है तो शनिवार के दिन पीपल से जुड़े ये खास उपाय कर लें।
कर्म फल दाता हैं शनिदेव
किसी व्यक्ति पर शनि की क्रूर दृष्टि या कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर हो जाएं तो दरिद्रता उसके पीछे लग जाती है। संपन्न व्यक्ति भी शनि की क्रूर दृष्टि से बर्बाद हो जाते हैं और काम काज चौपट हो जाता है।
शनि की दशा ना हो कमजोर
कर्मफलदाता और न्याय के देवता माना जाता है। अगर आपकी भी कुंडली में शनि की दशा कमजोर है तो आप पीपल के पत्ते से जुड़े उपायों को कर सकते हैं।
शनिवार है शनि देव का दिन
सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है। वैसे ही शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है। पीपल के ये उपाय शनिवार को ही किए जाते हैं।
करें पीपल का ये उपाय
शनिवार के दिन एक लोटा जल लेकर उसमें चीनी डाल दें। इसके बाद ‘ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते इस जल को पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें। इससे आर्थिक रूप से संपन्नता आती है।
पीपल के पत्ते का उपाय
शनिवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लेकर एक माला बना लें। अब इस माला को शनि मंदिर में ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते शनि देव को अर्पित करें। कोर्ट-कचहरी की समस्याएं इस उपाय को करने से दूर हो जाएंगी।
दांपत्य जीवन के लिए उपाय
शनिवार के दिन थोड़े से काले तिल लेकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें और उसके बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित करें। ये उपाय उन लोगों को करना है जिनके दांपत्य जीवन में मिठास नहीं है या फिर लड़ाई-झगड़े रहते हैं।
शनिदेव होते हैं प्रसन्न
शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाने से घर में सुख का वास रहता है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
नहीं होगा कष्ट
जिस व्यक्ति के जीवन में शनिदेव की कृपा होती है, उसे कोई कष्ट नहीं होता है और उसकी तिजोरी हर समय भरी रहती है।
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
Top 7 TV Gossips: 400 सीढ़ियां पार कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी, सलमान खान के कारण BB 18 से चले गए अक्षय कुमार
JEE Mains Revision Techniques: जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस याद रखने का स्मार्ट तरीका
विराट और रोहित भी नहीं कर सकते, जो केएल राहुल ने किया है
Stars Spotted Today: उदास चेहरे के साथ पति सैफ से मिलने पहुंचीं करीना, तैमूर ने भी अस्पताल पहुंच लिया पापा का हालचाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited