Saturday Remedies: शनिवार के दिन करें पीपल से जुड़े ये खास उपाय, भर जाएगी आपकी तिजोरी

Shaniwar Ke Upay in Hindi: शनिदेव न्याय के देवता है और लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। हर कोई चाहता है कि शनिदेव उससे नाराज ना हों, क्योंकि ऐसा हुआ तो स्वास्थ्य से लेकर धन तक की समस्या होने लगती है। अगर आपको इस तरह की समस्या है तो शनिवार के दिन पीपल से जुड़े ये खास उपाय कर लें।

01 / 08
Share

कर्म फल दाता हैं शनिदेव

किसी व्यक्ति पर शनि की क्रूर दृष्टि या कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर हो जाएं तो दरिद्रता उसके पीछे लग जाती है। संपन्न व्यक्ति भी शनि की क्रूर दृष्टि से बर्बाद हो जाते हैं और काम काज चौपट हो जाता है।

02 / 08
Share

शनि की दशा ना हो कमजोर

कर्मफलदाता और न्याय के देवता माना जाता है। अगर आपकी भी कुंडली में शनि की दशा कमजोर है तो आप पीपल के पत्ते से जुड़े उपायों को कर सकते हैं।

03 / 08
Share

शनिवार है शनि देव का दिन

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है। वैसे ही शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है। पीपल के ये उपाय शनिवार को ही किए जाते हैं।

04 / 08
Share

करें पीपल का ये उपाय

शनिवार के दिन एक लोटा जल लेकर उसमें चीनी डाल दें। इसके बाद ‘ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते इस जल को पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें। इससे आर्थिक रूप से संपन्नता आती है।

05 / 08
Share

पीपल के पत्ते का उपाय

शनिवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लेकर एक माला बना लें। अब इस माला को शनि मंदिर में ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते शनि देव को अर्पित करें। कोर्ट-कचहरी की समस्याएं इस उपाय को करने से दूर हो जाएंगी।

06 / 08
Share

दांपत्य जीवन के लिए उपाय

शनिवार के दिन थोड़े से काले तिल लेकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें और उसके बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित करें। ये उपाय उन लोगों को करना है जिनके दांपत्य जीवन में मिठास नहीं है या फिर लड़ाई-झगड़े रहते हैं।

07 / 08
Share

शनिदेव होते हैं प्रसन्न

शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाने से घर में सुख का वास रहता है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

08 / 08
Share

नहीं होगा कष्ट

जिस व्यक्ति के जीवन में शनिदेव की कृपा होती है, उसे कोई कष्ट नहीं होता है और उसकी तिजोरी हर समय भरी रहती है।