2025 में चांदी के पाये पर चलेंगे शनि देव, जानें किन राशियों को होगा फायेदा तो किन्हें नुकसान

Shani Chandi Ka Paya: ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि देव जब 2025 में मीन राशि में प्रवेश करेंगे तब वे चांदी का पाया धारण करेंगे। जानिए किन राशियों को इससे फायदा और किन्हें नुकसान होगा।

शनि किन्हें देंगे लाभ तो किन्हें होगा नुकसान
01 / 04

शनि किन्हें देंगे लाभ तो किन्हें होगा नुकसान?

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जब शनि के गोचर के समय चंद्रमा शनि के दूसरे, पांचवें और नवें भाव में होता है तो यह चांदी का पाया कहलाता है। ये पाया अत्यंत शुभ माना जाता है। हर राशि पर इसका अलग-अलग प्रभाव पड़ता बै। चलिए आपको बताते हैं शनि के चांदी के पाया के योग किन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा।

इन राशियों को मिलेगा फायदा
02 / 04

इन राशियों को मिलेगा फायदा

कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि का चांदी का पाया हर तरीके से लाभकारी होगा। इन राशि के लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी। अचानक से धन लाभ के योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी। नए काम की शुरुआत करेंगे।

इन राशियों को हो सकता है नुकसान
03 / 04

इन राशियों को हो सकता है नुकसान

शनि के मकर राशि में आने से कन्या और तुला राशि के लोगों को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में इन राशि के लोगों को इस दौरान बेहद सतर्क रहना होगा। करियर से लेकर स्वास्थ्य तक में समस्या आ सकती है। लव लाइफ भी अच्छी नहीं रहेगी।

3
04 / 04

3

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited