2025 में चांदी के पाये पर चलेंगे शनि देव, जानें किन राशियों को होगा फायदा तो किन्हें नुकसान

Shani Chandi Ka Paya: ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि देव जब 2025 में मीन राशि में प्रवेश करेंगे तब वे चांदी का पाया धारण करेंगे। जानिए किन राशियों को इससे फायदा और किन्हें नुकसान होगा।

01 / 04
Share

शनि किन्हें देंगे लाभ तो किन्हें होगा नुकसान?

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जब शनि के गोचर के समय चंद्रमा शनि के दूसरे, पांचवें और नवें भाव में होता है तो यह चांदी का पाया कहलाता है। ये पाया अत्यंत शुभ माना जाता है। हर राशि पर इसका अलग-अलग प्रभाव पड़ता बै। चलिए आपको बताते हैं शनि के चांदी के पाया के योग किन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा।

02 / 04
Share

इन राशियों को मिलेगा फायदा

कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि का चांदी का पाया हर तरीके से लाभकारी होगा। इन राशि के लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी। अचानक से धन लाभ के योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी। नए काम की शुरुआत करेंगे।

03 / 04
Share

इन राशियों को हो सकता है नुकसान

शनि के मकर राशि में आने से कन्या और तुला राशि के लोगों को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में इन राशि के लोगों को इस दौरान बेहद सतर्क रहना होगा। करियर से लेकर स्वास्थ्य तक में समस्या आ सकती है। लव लाइफ भी अच्छी नहीं रहेगी।

04 / 04
Share

शनि को मजबूत करने के लिए क्या करें

शनि को मजबूत करने के लिए हर शनिवार शनि दान करें। शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। जरूरतमंदों की जितना हो सके सहायता करें।