Shani Dev: इन 6 बुरी आदतों वालों से शनि देव हमेशा रहते हैं क्रोधित, कर देते हैं बर्बाद

Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि के क्रोधित होने पर व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। जानिए शनि देव किन बुरी आदतों वालों से हमेशा क्रोधित रहते हैं।

01 / 07
Share

शनि देव ऐसे लोगों से रहते हैं नाराज

Shani Dev: कुंडली में शनि ग्रह का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। जब ये ग्रह शुभ स्थिति में होता है तो खूब तरक्की देता है और जब इसकी स्थिति खराब होती है तो व्यक्ति का जीवन तमाम परेशानियों से भर जाता है। अगर आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इन बुरी आदतों को अपने से जरूर दूर रखें क्योंकि शनि इन आदतों वाले लोगों पर हमेशा क्रोधित रहते हैं।

02 / 07
Share

​पैर घसीटकर चलने वालों से

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पैर घसीटकर चलने वालों से शनि हमेशा क्रोधित रहते हैं। यही वजह है कि इन लोगों का कोई भी काम आसानी से नहीं होता।

03 / 07
Share

पैर हिलाने की आदत

जिन लोगों को बैठे-बैठ पैर हिलाने की आदत होती है उनसें भी शनि देव की नाराजगी रहती है। ऐसे लोगों के जीवन में हमेशा तनाव रहता है।

04 / 07
Share

​किचन में जूठे बर्तन

जिन लोगों को किचन में जूठे बर्तन छोड़ने की आदत है उनसें भी शनि देव नाराज रहते हैं। ज्योतिष में भी इसे अशुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

05 / 07
Share

गंदा बाथरूम

जिन लोगों का बाथरूम हमेशा गंदा रहता है शनि उन लोगों से भी हमेशा क्रोधित रहते हैं।

06 / 07
Share

​बुजुर्गों, असहायों और बड़ों का अनादर

जो लोग बुजुर्गों, असहायों और बड़ों का अनादर करते हैं उन लोगों पर भी शनि क्रोधित रहते हैं।

07 / 07
Share

किसी का पैसा न देना

जो लोग किसी का पैसा उधार लेकर जानबूझ कर वापस नहीं करते हैं उन्हें भी शनि का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।