30 साल बाद मीन राशि में प्रवेश करेंगे शनि देव, जानिए किन राशियों पर शुरू होगी साढ़े साती या ढैय्या और किन्हें मिलेगी मुक्ति

न्याय के देवता शनि देव 30 साल बाद मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जानिए इस गोचर के दौरान किस पर शुरू होगी साढ़े साती या ढैय्या तो किन्हें मिलेगी इससे मुक्ति।

मीन राशि में गोचर शुरू करेंगे शनि देव
01 / 06

मीन राशि में गोचर शुरू करेंगे शनि देव

ज्योतिष में शनि देव का राशि परिवर्तन काफी अहम माना जाता है। शनि जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो किसी पर शनि ढैय्या शुरू हो जाती है तो किसी पर साढ़े साती। वहीं किन्हीं राशियों को शनि की दशा से मुक्ति मिल जाती है। चलिए जानते हैं मार्च 2025 में शनि कब राशि बदल रहे हैं और किन पर शनि की टेढ़ी नजर रहने वाली है।

मार्च में इस दिन शनि बदलेंगे राशि
02 / 06

मार्च में इस दिन शनि बदलेंगे राशि

शनि का राशि परिवर्तन 29 मार्च 2025 को होने जा रहा है। इस दिन शनि देव कुंभ से मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे।

इस राशि पर शुरू होगी साढ़े साती
03 / 06

इस राशि पर शुरू होगी साढ़े साती

शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कुंभ वालों पर इसका आखिरी चरण तो मीन वालों पर दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।

इन दो राशि पर शुरू हो जाएगी शनि ढैय्या
04 / 06

इन दो राशि पर शुरू हो जाएगी शनि ढैय्या

29 मार्च 2025 से सिंह और धनु राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रारंभ हो जाएगा।

ये राशि होगी शनि साढ़े साती से मुक्त
05 / 06

ये राशि होगी शनि साढ़े साती से मुक्त

शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मकर राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी।

इन राशियों को शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति
06 / 06

इन राशियों को शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति

29 मार्च 2025 को कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited